पुलिस मुठभेड़ में ट्रिपल मर्डर के आरोपी दिलीप देवल के मारे जाने की जाँच करने रतलाम पहुँचे मंदसौर के पुलिस अधिकारी….

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम। 06 दिसंबर 2020। शहर के खाचरोद रोड पर 3 दिसंबर की रात को तिहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड आरोपी दिलीप देवल की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत की जांच के लिए पुलिस द्वारा नियुक्त जाँच अधिकारी मंदसौर एएसपी महेंद्र तारणेकर का रतलाम आगमन हुआ। रविवार को तारणेकर जिला अस्पताल पहुंचे और मुठभेड़ में घायल हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की। उसके बाद उन्होंने विभागीय जाँच के तहत चिकित्सकों से मिलने, एमएलसी देखने, मौका मुआयना इत्यादि की कार्यवाही भी पूरी की।

उल्लेखनीय है कि रतलाम शहर में हुए तिहरे हत्याकांड तथा पांच माह पूर्व हुए डॉ प्रेमकुंवर सिसोदिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं मास्टरमाइंड दाहोद निवासी दिलीप देवल, जो कि शहर के खाचरोद रोड स्थित एक कॉलोनी में निवास कर रहा था, की सूचना मिलने पर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दिलीप ने फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद जवाबी हमले में पुलिस ने भी फायरिंग की थी। इस मुठभेड़ में दिलीप देवल की मौत हो गई थी। इस एनकाउंटर में दो पुलिस अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के मामले में स्टेशन रोड थाने में धारा 307 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है। एनकाउंटर की पुलिस जांच मंदसौर एएसपी महेंद्र तारणेकर को सौंपी गई है। उसी सिलसिले में उनका रविवार को आगमन हुआ और घायल पुलिसकर्मी से बात करने जिला अस्पताल पहुंचे। उनके साथ रतलाम एएसपी डॉ इंद्रजीतसिंह भी थे।