सेवादल ने निकाली किसान संघर्ष यात्रा …

0

News by- नीरज बरमेचा 

  • किसानों का काला कानून वापस लेना होगा -वाजपेयी

रतलाम मुख्यालय जिला रतलाम में कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा दोपहर 1:00 बजे नगर निगम स्थित गांधी उद्यान में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदे मातरम एवं रामधुन से प्रारंभ हुई ।

रतलाम नगर के मुख्य मार्गो से चलते हुए इस यात्रा का समापन शहीद चौक शहर सराय में शहीद चोक पर जनसभा कर किसानों को श्रद्धांजलि दी गयी एवं किसानों से प्राप्त जल, मिट्टी एवं अनाज के संकल्प के साथ पूर्ण हुई ।

महती सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी चन्द्रप्रकाश वाजपयी जी ने ओजस्वी उद्बोधन देते हुए शंखनाद किया ।

किसानों पर थोपे गए तीनों काले कानून वापस लेना होगा, उन्होंने कहा अंग्रेज शासन के उपरांत किसानो की आजादी के लिए यह दूसरी लड़ाई होगी जिसमें अहंकार रूपी केंद्र में बैठी सरकार के अहंकार का अंत होना चाहिए ।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, यात्रा के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण रोचवानीजी ,सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष बालूदास बैरागी ने कार्यक्रम का सफल संचालन सेवादल के प्रदेश सचिव एवं यात्रा प्रभारी रजनीकांत व्यास ने किया ।

जोशीले नारों व किसानों के प्रतिक बैल गाड़ियों से व पैदल चलकर 5 किलोमीटर की यात्रा करते हुए राष्ट्रगान किया एवं शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करी गयी ।

किसान संघर्ष यात्रा में महिला सेवा दल प्रमुख संगीता काकरिया ,प्रीति चौहान ,कमला गोमे, यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ,उपाध्यक्ष रवि वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक पारस सकलेचा ,महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यास्मीन शेरानी ,किसान नेता रामचन्द्र धाकड़, शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष मिना बग्गा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष मयंक जाट, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रभु राठौड़ , पूर्व सेवादल अध्यक्ष राजीव रावत , ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ,कमरुद्दीन कछवाय , राकेश झालानी , पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश पुरोहित , साबिर भाई , कांग्रेस IT सेल के दीपू सरदार , हिम्मत जेथवार , NSUI अध्यक्ष नीलेश शर्मा, विनोद मिश्रा , सुजीत उपाध्याय ,जोएब आरिफ, शेरू पठान , शान्तु गवली ,रमेश शर्मा , गोपाल चन्दवादिया, रोहित मिना, छोटू चावड़ा आदि शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।