भारत सरकार की वेबसाइट पर एक दिवस में नशामुक्ति कि ऑनलाइन शपथ का रतलाम जिलें ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड मुख्यमंत्री चौहान को किया गया प्रमाण पत्र भेंट

0

रतलाम 4 फरवरी 2021/रतलाम जिलें में एक दिवस में 52190 नागरिकों द्वारा नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर विश्व रिकार्ड बनाया गया। विगत 27 जनवरी को बने वर्ल्ड रिकार्ड को वज्र वर्ल्ड रिकार्ड बुक, युनिवर्सल रिकार्डस, कलाम वर्ल्ड रिकार्डस, ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज कर प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को वर्ल्ड रिकार्ड ज्यूरी मेंबर्स शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया के द्वारा भेंट किये गये। यह रिकार्ड जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग रतलाम के नाम दर्ज हुआ। इस अभियान का समन्वय म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा किया गया था। 

नशामुक्ति् मित्र बनाने हेतु चलायें जा रहे हस्ताक्षर अभियान के बोर्ड पर मुख्यमंत्री चौहान द्वारा हस्ताक्षर कर अभियान प्रारंभ किया गया। पेंसिल से बनाये गये मुख्यमंत्री के चित्र को युवा कलाकार आकाश शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को भेंट किया गया। साथ ही पेंसिल की नोक पर लिखा गया ड्रग फ्री इण्डिया का लोगो भी भेट किया। ‘’ छोड दो सारा नशा’’ गीत कि प्रस्तुति कहना है टीम के असीम पंडया, विशाल बोरासी, हर्ष कनौजिया, आकाश शर्मा द्वारा दी गयी।  
       
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  नशे के विरूद्व मुहिम चलायें जाने के निर्देश के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा नशामुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिये व्यापक स्तर पर भारत सरकार की वेबसाइट पर नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ विगत 27 जनवरी को संपूर्ण जिले में वृहद स्तर पर जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरु, आम जनों, धार्मिक, सामाजिक,  स्वैच्छिक संगठनों, शासकीय सेवकों व विभागों  आदि की प्रेरणा से 52190 नागरिकों द्वारा नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ ली गयी।

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के द्वारा बताया गया कि इस प्रकार ऑनलाइन शपथ का अभियान पूरें देश में आयोजित करने वाला रतलाम पहला जिला है, विश्वकीर्तिमान के दिन 24 घंटे में  52190 ऑनलाइन शपथ ली गयी तथा अभियान में अब तक कुल 78,000 से अधिक ऑनलाइन शपथ हो चुकी है, शपथ का  नागरिक विश्लेषण  में मध्यप्रदेश के 90 प्रतिशत नागरिकों के द्वारा शपथ ली गयी तथा 10 से 45 आयु वर्ग के युवा द्वारा 85 प्रतिशत तथा अभियान में 75 प्रतिशत पुरूष 25 प्रतिशत महिलाएं शामिल हुई।

इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा रतलाम जिले के समस्त नागरिकों को व्यापक स्तर पर  नशामुक्ति कि  ऑनलाइन शपथ लेने  के लिये आभार व्यक्त किया।