आज नए संक्रमितों की संख्या ने लगाया अर्धशतक (59), रतलाम जिले में कोरोना को हल्के में लेने की भूल ना करें….

0

News by –  विवेक चौधरी

रतलाम, (23 मार्च 2021) देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण की भयावता को आप रतलाम जिले के बढ़ते आंकड़ों से समझ सकते है। जब यह समाचार आया कि देश के 70 चिंताग्रस्त जिलों में रतलाम में सर्वाधिक वृद्धि दर है, तब भी इसे हल्के में ही लिया गया। लेकिन आज के और विगत दिनों में लगातार बढ़ रहे आँकड़े, इस बात की तरफ स्पष्ट इशारा कर रहे है कि कोरोना की दूसरी लहर को कम ना आंके। आज रतलाम में कोरोना ने लगभग 5 दर्जन (59) नए व्यक्तियों को अपने संक्रमण के शिकार बनाया। इससे बचने के यथासंभव प्रयत्न किए जाने में ही भलाई है।

आज दिनांक में रतलाम के सुभाष नगर जेल परिसर अलकापुरी करमदी रोड भगत पुरी रत्नपुरी नजर बाग कॉलोनी टाटा नगर प्रताप नगर पैलेस रोड जवाहर नगर गौशाला रोड सुयोग परिसर कस्तूरबा नगर विनोबा नगर सुभाष मार्ग डीआरपी लाइन टीआईटी रोड शास्त्री नगर तेजा नगर ऑफिसर कॉलोनी छतरी पुल मुखर्जी नगर सैफी नगर श्रीमाली वास गांधीनगर सालाखेड़ी बैंक कॉलोनी सज्जन मिल रोड सम्यक रेसिडेंसी प्रताप नगर मित्र निवास कॉलोनी पीएंडटी कॉलोनी सुंदरवन कॉलोनी काटजू नगर बिहारी लाल मार्ग एमबी नगर दीनदयाल नगर वेद व्यास कॉलोनी मुखर्जी नगर धामनोद नामली स्थानों के 59 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव मिले है।


न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों के फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करे|

https://chat.whatsapp.com/DWhPaVo9jDMBLucNxmO3iT