आज नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 होने के बाद जिले का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुँचा….

0

News By – विवेक चौधरी 

  • अब तक पॉजिटिव आये मरीजो की संख्या – 5045
  • कोरोना से मृत मरीजो की संख्या – 86
  • एक्टिव कन्टेनमेंट एरिया – 485
  • एक्टिव पॉजिटिव मरीज – 399 
  • मरीजो की रिपोर्ट आना शेष – 607

रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण वृद्धि दर चिंताजनक

रतलाम। रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण की वृद्धि चिंताजनक अवस्था में पहुंच रही है। देशव्यापी स्तर पर बढ़ता संक्रमण चिंताजनक तो है ही लेकिन रतलाम जिले की स्थिति भी उतनी ही चिंताजनक है। यद्यपि लोगों में कोविड-19 एवं विगत उपचार प्रक्रिया के चलते तथा जागरूकता होने से संक्रमण का भय तो कम है तथापि इसका यह अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए कि संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। यदि जिले में संक्रमण पर नजर डालें तो मार्च के महीने में ही संक्रमण में वृद्धि निरंतर एवं चिंतनीय स्तर पर दर्ज हुई है। शासन ने अपने स्तर पर विभिन्न प्रतिबंध लगाकर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने की चेष्टा तो की है लेकिन जनजागरण एवं जनसहयोग के बिना यह कार्य मुमकिन नहीं है। गत वर्ष लगाए गए लंबे लॉकडाउन के आर्थिक दुष्प्रभाव सबके सामने है। ऐसे में कुछ लोगो की गैरजिम्मेदाराना हरकत सभी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिन्ग को अपने दिनचर्चा का अभिन्न अंग बनाना होगा, अन्यथा यह वायरस कब और किसको अपना शिकार बना ले कोई कह नहीं सकता है। प्रशासन स्तर पर भी अधिकाधिक कोविड टेस्टकी व्यवस्था बनाया जाना आवश्यक है।

रतलाम 25 मार्च 2021 आज दिनांक मै 65 व्यक्तियों के सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए इनमें रतलाम की कलीमी कॉलोनी टाटानगर आनंद कॉलोनी गौशाला रोड रिद्धि सिद्धि कॉलोनी अमृत सागर कॉलोनी रेल नगर कर्म दी रोड अलकापुरी रत्नेश्वर रोड कस्तूरबा नगर सुरभि परिसर राजस्व कॉलोनी 80 फीत रोड रत्नपुरी गणेश नगर महेश नगर नयागांव जवाहर नगर भगत पुरी शांतिनिकेतन धान मंडी पावर हाउस रोड मोहन नगर इंदिरा नगर बिनोवा नगर काटजू नगर हनुमान रूंडी राजपूत बोर्डिंग बापू नगर ताहिर पूरा ग्राम रियावन सेमल खेड़ी आकेरी पूरा बिलपांक रावटी शिवगढ़ सैलाना के व्यक्ति सम्मिलित है|

कोरोना हेल्थ बुलेटिन :-