बिना अनुमति जमातखाना में चल रहे विवाह कार्यक्रम पर प्रशासन की कार्यवाही, जानिए क्या है मामला…

0

News By – नीरज बरमेचा 

आज शाम को अपर कलेक्टर,  अनुभाग अधिकारी रतलाम शहर के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ संपूर्ण रतलाम शहर का भ्रमण करते हुए आम जनता को मास्क पहनने एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी| इसी दौरान स्टेशन रोड पर स्थित नेशनल होटल पर संचालक द्वारा ग्राहकों को होटल में बिठाकर खाना खिलाया जा रहा था जो कि कलेक्टर रतलाम शहर के द्वारा जारी 144 के आदेश का उल्लंघन होने से होटल को 24 घंटे के लिए सील किया गया तथा 188 की कार्रवाई भी की गई|

इसी प्रकार भ्रमण के दौरान पंचांग सब्जी फ़रोत जमातखाना मैं चल रहे विवाह कार्यक्रम जिसकी अनुमति भी प्राप्त नहीं की थी मैं अधिक संख्या में भीड़ होने पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹2000 का चालान बनाया गया|


https://chat.whatsapp.com/BZdowwUQ2G18TeG6b1K3C0

न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े