कोविड 2.0 इफेक्ट !! रतलाम रेल मंडल के सभी स्‍टेशनों पर प्‍लेटफार्म टिकट की बिक्री पर पुन: लगाई रोक…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्‍लेटफार्म टिकट की बिक्री पर पुन: रोक लगाई जा रही है। यह रोक अगले आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्‍लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से रतलाम रेल मंडल के सभी स्‍टेशनों पर तत्‍काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्‍लेटफार्म टिकिट बिक्री पर रोक लगाई जा रही है। अब रतलाम रेल मंडल द्वारा कोरोना प्रसार को रोकने के लिए स्‍टेशन प्‍लेटफार्म पर मात्र वैध टिकट धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। रतलाम रेल मंडल अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि अत्यावश्यक होने पर ही यात्रा करें तथा यात्रा के दौरान मास्‍क पहने, सामाजिक दूरी (शारीरिक दूरी) का पालन करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें या बार-बार साबुन या हैंडवाश से हाथ धोएं एवं संबंधित आगमन/प्रस्‍थान वाले शहरों का कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।


https://chat.whatsapp.com/BZdowwUQ2G18TeG6b1K3C0

न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े