शनिवार को जिले के 19 टीकाकरण केंद्रों पर होगा टीकाकरण, जिले में 81 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन हुआ

0

News By – नीरज बरमेचा 

शनिवार को जिले के 19 टीकाकरण केंद्रों पर होगा टीकाकरण

रतलाम 9 अप्रैल 2021/ कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 10 अप्रैल शनिवार को जिले के 19 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इनमें आलोट के मंडावल एवं बरखेड़ाकला, बाजना ब्लॉक के रावटी, सिविल हॉस्पिटल जावरा, धामनोद, पिपलोदा, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम, इप्का लेबोरेटरीज केंपस रतलाम, श्रीराम फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, रतलाम बाल चिकित्सालय, सामुदायिक भवन जवाहर नगर, माहेश्वरी भवन कसारा बाजार, जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड, शेरानी जमातखाना रतलाम एवं चिन्हित निजी हॉस्पिटल पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

जिले में 81 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन हुआ

रतलाम 9 अप्रैल 2021/ कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत रतलाम जिले में अब तक आठ 1435 का वैक्सीनेशन हो चुका है। शनिवार 9 अप्रैल को पुराना कलेक्ट्रेट वैक्सीनेशन सेंटर पर 771 का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान कुल 886 वैक्सीनेशन में 870 को पहले डोज तथा 16 को दूसरा डोस दिया गया।

https://chat.whatsapp.com/BZdowwUQ2G18TeG6b1K3C0

न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े