आरोपों से घिरी डीन डॉ शशि गांधी की जगह अधीक्षक डॉ जितेंद्र गुप्ता को बनाया गया डीन, पहले दौर का अच्छा अनुभव आएगा काम…

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम। बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था, जिसकी वर्तमान में जिम्मेदारी डीन डॉ शशि गांधी के कंधों पर थी। लेकिन संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ उनकी कार्यशैली के प्रति लगातार असंतोष उभर रहा था। सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत एवं पूर्व महापौर पारस सकलेचा सहित कई लोगों ने डीन की कार्यशैली पर आपत्ति उठाई थी। मेडिकल कॉलेज की आलोचनाओं से सत्ताधारी दल के नेता भी असंतुष्ट बताए जा रहे थे। जिस पर बड़ा निर्णय लेते हुए प्रशासन ने उन्हें पद मुक्त करते हुए उनकी जिम्मेदारी वर्तमान में अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ जितेंद्र गुप्ता को सौंप दी है। उल्लेखनीय है कि डॉ जितेंद्र गुप्ता ने पूर्व डीन डॉ. संजय दीक्षित के साथ मिलकर कोविड-19 के पहले दौर में मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल का अच्छे से प्रबंधन संभाला था, जिसको देखते हुए ही यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। 


https://chat.whatsapp.com/HVVRTQbOliS9N5lbLifbSs
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े