बुधवार को रतलाम जिले के कुल सात केन्‍द्रों पर होंगा कोविड टीकाकरण

0

News By – नीरज बरमेचा

बुधवार को रतलाम जिले के कुल सात केन्‍द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा – सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे

रतलाम दिनांक 20-04-2021 । रतलाम जिले में बुधवार दिनांक 21 अप्रेल को कुल 7 केन्‍द्रों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा । सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले के बाल चिकित्‍सालय रतलाम पर 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्‍यक्ति जन्‍मदिनांक दर्शाने वाली आई डी लेकर सीधे टीकाकरण करवा सकेंगे । पुराना कलेक्‍टोरेट परिसर में जिन फ्रंटलाईन वर्कर्स ने कोवैक्‍सीन का पहला टीका लगवा लिया है उनको चार सप्‍ताह के अंतराल पर कोवैक्‍सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा ।

प्रायवेट अस्‍पतालों में 45 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्‍यक्ति द्वारा जन्‍म दिनांक दर्शाने वाली आई डी के आधार पर कोविड का टीकाकरण सशुल्‍क कराया जा सकेगा ।

मंगलवार को 451 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया । रतलाम दिनांक 20 अप्रैल 2021 । सीएमएचओ डॉ प्रभाकर नानावरे ने बताया कि रतलाम जिले में बाल चिकित्सालय में 318 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। 


https://chat.whatsapp.com/HVVRTQbOliS9N5lbLifbSs
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े