रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, रतलाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही….

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम। देश के बाकि हिस्सो की ही तरह रतलाम में भी कोरोना संक्रमण कहर ढा रहा है। संक्रमण के साथ साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सिजन की कमी के साथ साथ उपचार में आने वाली कुछ महत्वपूर्ण दवाईयों की अनुपलब्धता की बात भी सामान्य है। वहीं पर कोरोना उपचार में उपयोग में आने वाले रेमेडेसीवेर इंजेक्शन की कमी का फायदा उठाकर कुछ लोग इस विषम बेला में भी अमानवीय कृत्य करने से बाज़ नहीं आ रहे है। विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में रेमेडेसीवेर के कमी और अपारदर्शी वितरण के आरोप लग रहे है। जबकि प्रदेश शासन द्वारा इसका वितरण तीव्र गति से हो, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शासकीय हेलीकॉप्टर को इस कार्य मे लगा रखा है। रतलाम में पुलिस अधीक्षक ने रेमेडेसीवेर के कालाबाज़ारी के विरुद्ध कार्यवाही के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। इसी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए शनिवार की रात पुलिस ने रेमेडेसीवेर की कालाबाज़ारी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार में किया हैं। इनका संबंध सुर्खियों में रहने वाले जीवांश हॉस्पिटल से बताया जा रहा है। उपरोक्त विषय मे पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके घटना का विवरण दिया हैं।

पुलिस द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार…

जिला रतलाम मे आवश्यक दवाओ, ऑक्सिजन एवं रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी (भा0पू0से0) द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो निर्देश दिये है व जनता की भागीदारी हेतु विशेष हेल्प लाइन शुरू की गई है ।इसी तारतम्य मे दिनांक 25.04.2021 को अवैध रूप से रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचें जाने की मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी IA रतलाम नीरज सारवान द्वारा 3 आरोपीओ को गिरफ्तार किया है ।

जानिए क्या है घटना :-

दिनांक 25/4/21 को थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम मे एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी की उसके परिवार का एक सदस्य वर्तमान मे कोरोना पॉज़िटिव होकर गंभीर अवस्था मे अस्पताल मे इलाजरत है, जिसे इलाज हेतु रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता है, परंतु डॉक्टरों के पास उपलब्ध न हो पाने के कारण इंजेक्शन की खोज मे एक उत्सव नायक नाम के व्यक्ति के बारे मे पता चला जो जीवांश अस्पताल मे काम करता है । जिससे फरियादी द्वारा संपर्क किया तो एक इंजेक्शन को उक्त व्यक्ति द्वारा 30 हज़ार रु की कीमत मे बेच रहा था, जिसका मार्केट रेट 1-3 हज़ार रूपय के बीच है। फरियादी द्वारा बताया गया कि उत्सव व इसके साथी लोग इस प्रकार कोरोना महामारी मे रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर लोगो की जान से खेल रहे है, और अवैध रूप से रूपये पैसे कमा रहे है । फरियादी द्वारा अपना नाम न उजागर करने कि शर्त पर कार्यवाही मे सहयोग हेतु सहमती प्रदान कि ।

सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे टीम गठित कर दबिश कि योजना बनाई गई । रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लेन – देन के समय रेड कर कालाबाजारी करने वाले आरोपी उत्सव नायक पिता ईश्वर नायक उम्र 25 साल नि.-ग्राम कोदरी पेटलावद जिला झाबुआ हामु.-जीवांश हास्पीटल रतलाम को रंगे हाथो एक रेम डेसीवर इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया ।

दबिश उपरांत उत्सव नायक से पूछताछ पर बताया कि वो BEMS मे द्वितीय वर्ष मे पढ़ाई कर रहा है व जीवंश अस्पताल मे काम करता है । रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बारे मे पूछने पर बताया कि यशपाल राठौर पिता श्यामसिंह राठौर उम्र 24 साल नि.-ग्राम पंचेड थाना नामली जिला रतलाम हामु.-जीवांश हास्पीटल रतलाम जो BHMS का फ़ाइनल इयर का छात्र होकर जीवंश हॉस्पिटल मे नौकरी करता है । उसी के कहने पर 30,000 रू. में बेचने आया हूँ । तथा हम दौनो को यह इंजेक्शन 25000 रू. में मिला है जिसके उपर 5000 रू. अवैध रूप से कमाकर कमीशन कालाबाजारी कर हम दौनो मिलकर खाते है ।

कार्यवाही :-
आरोपीओ का कृत्य धारा 420,34 भादवि, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनीयम का पृथम दृष्टया दंडनीय पाया जाने से अपराध थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम मे पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । एवं रेमडेसिवीर इंजेक्शन को आरोपीओ के कब्जे से जप्त किया ।

गिरफ्तार शुदा आरोपीओ से इंजेक्शन को उपलब्ध करने वाले व्यक्ति के बारे मे पूछताछ करने पर आरोपीओ द्वारा उक्त इंजेक्शन प्रणव जोशी पिता यशवंत जोशी उम्र 21 नि.मंदसौर से 25000 रू. में अवैध रूप से खरीदकर बेचना बताया । जिसे देर शाम पुलिस द्वारा जिला मंदसौर से हिरासत मे लिया गया है ।

हिरासत मे लिए गए आरोपी प्रणव जोशी से प्रकरण के संबंध मे विस्तृत पूछताछ कि जावेगी एवं उक्त इंजेक्शन को उपलब्ध कराये जाने वाली अंतिम कड़ी तक का पता लगाया जावेगा एवं कोरोना काल मे इस प्रकार का अमानवीय कृत्य करने वाले सभी आरोपीओ पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जवेगी ।

गिरफ्तार आरोपी :-
1.उत्सव नायक पिता ईश्वर नायक उम्र 25 साल नि.-ग्राम कोदरी पेटलावद जिला झाबुआ हामु.-जीवांश हास्पीटल रतलाम ।
2. यशपाल राठौर पिता श्यामसिंह राठौर उम्र 24 साल नि.-ग्राम पंचेड थाना नामली जिला रतलाम हामु.-जीवांश हास्पीटल रतलाम ।
3. प्रणव जोशी पिता यशवंत जोशी उम्र 21 नि. ग्राम करजू जिला मंदसौर ( हिरासत मे )

जप्त सामाग्री :-
mylan laboratories limited company का डेसरेम ब्रांड का रेमडेसिवीर इंजक्शन 100mg/ vial

सरहनीय भूमिका :-

उक्त सराहनीय कार्य मे अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम (सिटि) डॉ0 इंद्रजीत बकलवार के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के नेत्रत्व वाली टीम जिसमे थाना प्रभारी औ0 क्षेत्र रतलाम नीरज सारवान, साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 अनुराग यादव, सउनि आर.एस.रावत, प्र0आर0 मनमोहन शर्मा, प्र0आर0 हिम्मत सिंह, आर0 विपुल भावसार, आर0 संदीप शर्मा, आर.812 लोकेन्द्र सोनी, आर.59 वीरेन्द्र बारोड की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

अपील :-
जनता से अपील है, की यदि उन्हे आवश्यक दवाओ, ऑक्सिजन एवं रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के संबंध मे में कोई जानकारी हो तो हेल्प लाइन नंबर :- 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 पर बगैर किसी भय के कॉल या वट्सएप के माध्यम से सूचना से अवगत करावे । सुचनकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जावेगी ।


https://chat.whatsapp.com/HVVRTQbOliS9N5lbLifbSs
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े