जानिए 16 अगस्त सोमवार को कहाँ होंगा कोविड-19 वैक्सीनेशन…

0

News by – नीरज बरमेचा

रतलाम दिनाँक 15 अगस्त 2021
रतलाम जिले में 16 अगस्त सोमवार को रतलाम जिले के कुल 71 केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र में अंबेडकर भवन आलोट, गोपीनाथ मंदिर कम्युनिटी हाल ताल , ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल ताल, ग्राम पंचायत कसारी, पुलिस चौकी के सामने खारवा कला, ग्राम पंचायत बरखेड़ा खुर्द, ग्राम पंचायत मंडावल, ग्राम पंचायत केलूखेड़ा , ग्राम पंचायत भोजा खेड़ी ग्राम पंचायत भीम में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुरा, केलकच्छ, संगेसरा , रानीसिंग, बजरंगगढ़, बरखेड़ा देवा पाड़ा में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

जावरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत रिंगनोद, ढोढर, पिपलिया जोधा , मोरिया कलालिया, लोहारी, बर्डीया गोयल , बड़ावदा, करवासा , लालियाना , रेवास, हिंगोरिया धांधू , पिपलिया सिर, गुजर बरडिया, लसूडिया जंगली, मुंडला राम, ऊंट खाना, नगर पालिका टाउन हॉल 1, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, अंबेडकर भवन जावरा में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।
जावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेदा खेड़ी अर्जेला, नारायणगढ़ में को वैक्सीन का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

पिपलोदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गणेशगंज और प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा में को वैक्सीन का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।
पिपलोदा क्षेत्र के डाइट पिपलोदा , प्राथमिक विद्यालय दुधाखेड़ी, पंचायत भवन बोरखेड़ा, पंचायत भवन निपानिया में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के बिरमावल, बंजली , भरोडा , राजपुरा सागोद , दीवल , पलास में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
रतलाम शहर के शासकीय विद्यालय शिवनगर , न्यू लाइफ़ स्कूल रहमत नगर , जमातखाना शेरानीपुरा , कुरेशी मंडी मदरसा, अरेबियन मोहम्मदी मदरसा चिगीपुरा , शासकीय विद्यालय दिलीप नगर रोड पर कोविशिल्ड का पहला डोज़ लगाया जाएगा ।
रतलाम शहर के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, काश्यप सभागृह सागोद रोड के केंद्रों पर कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगाया जाएगा। रतलाम शहर के कलेक्टर कार्यालय महू रोड केंद्र पर केवल विदेश यात्रा करने वालों एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।
रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेंद्र नगर पर को वैक्सीन का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सैलाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन अमरगढ़, रामगढ़, सेमल खेड़ा, ईद्रावल खुर्द, लूणी, भेरूघाटा , गरड , बावड़ी में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|