अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम मे किया गया समीक्षा बैठक का आयोजन

0

News By – नीरज बरमेचा

अति0 पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन योगेश देशमुख (भा0पु0से0) द्वारा आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीटिंग हाल मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आगमन पर सलामी दी गई जिसमे उपरांत कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसके उपरांत मीटिंग हाल मे  अति0 पुलिस महानिदेशक द्वारा बैठक ली गई, मीटिंग मे पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज सुशान्त सक्सेना (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक रतलाम  गौरव तिवारी(भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ0 इंद्रजीत बाकलवार, अति0 पुलिस अधीक्षक य (ग्रामीण)  सुनील पाटीदार व जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।
  • बैठक मे सभी उपस्थित अधिकारियों से उनके अनुभाग/थाना क्षेत्र के लंबित गंभीर अपराध, मर्ग, अनुसूचित जाति/जन जाति निवारण अधिनियम अंतर्गत लंबित प्रकरण, महिला संबंधी अपराध, मर्ग, चिन्हित प्रकरण, हत्या/लूट/डकैती के अनसुलझे प्रकरणो की समीक्षा की गई व सभी अनुविभागीय अधिकारियों व थाना प्रभारियो से प्रथक प्रथक प्रकरणो के संबंध मे जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिये गए ।
  • 1 माह से समय अवधि मे जिले मे सूचीबद्ध निगरानी बदमाश/गुंडा की चेकिंग हेतु व इनकी गतिविधियो पर विशेष निगरानी रखने हेतु व 100% चेकिंग का विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गए ।
  • थाना क्षेत्र मे अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही कर अपराध करने वालो कर कानून का भाय पैदा कर अपराधो पर अंकुश लगाने व समाज से इज्जतदार व आम जनता से सहयोग प्राप्त कर सामुदायिक पुलिसींग करने हेतु निर्देश दिये गए ।
  • पुलिस आधुनिकीकरण अंतर्गत लायी गयी सुविधा जैसा VDP/SMART CARD वाहन चेकिंग/CCTNS/ क्राइम पोर्टल आदि का अधिक से अधिक उपयोग करने व किए गए कार्य की समीक्षा करने हेतु निर्देश दिये गए ।
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा बैठक मे अपने – अपने थाना क्षेत्र मे कानून व्यवस्था की स्थिति को अनुकूल बनाए रखने के संबंध मे सुझाव दिये व क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु, एवं पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा व दुर्व्यवहार न किए जाने के निर्देश दिये ।
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र मे पुलिस की विशिबिलिटी बनाए रखें हेतु शाम 06 से 11 बजे अपने अपने क्षेत्र के मार्केट में पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये ।
  • 1 माह की समय अवधि के अंदर थानो के VCNB रिकार्ड को दुरूस्त कर पूर्ण करने के निर्देश दिये गए है। 

न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|