आबकारी विभाग ने विगत 5 माह में 85 करोड़ से ज्यादा आय अर्जित की

0

News By -नीरज बरमेचा

रतलाम 07 सितम्बर 2021/  जिला आबकारी विभाग द्वारा विगत 5 माह में 85 करोड़ रुपए से ज्यादा विभागीय आय अर्जित की गई है जो कि लक्ष्य की तुलना में 29. 85 प्रतिशत अधिक है ।
सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 5 माह में जिले में विभागीय रूप से 746 प्रकरण बनाए गए हैं । न्यायालयीन प्रकरणों की संख्या 586 है । अप्रैल से लेकर अगस्त तक विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 3020.50 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। 14823 किलो लहान जप्त किया गया है । 965.46 लीटर देसी मदिरा जप्त की गई है । विदेशी मदिरा में 4 9.46 लीटर स्प्रिट तथा 183.75 लीटर माल्ट जब किया गया है ।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

बताया गया कि माह अप्रैल 21 से अगस्त तक कायम किए गए न्यायालयीन प्रकरणों में आरोपियों की संख्या 554 है और उक्त अवधि में कायम विभागीय प्रकरणों में 5 लाख 69 हजार 230 रूपए संधान राशि वसूल की गई है।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|