जानिए रतलाम मंडल से गुजरने वाली किन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे है….

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम। कोविड से प्रभावित हुए यात्री ट्रेनों का परिचालन धीरे धीरे सामान्य स्थिति की तरफ अग्रसर हो रहा है। कुछ प्रतिबंधों में शिथिलता के साथ यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ व्यवस्थाएँ भी बढ़ाई जा रही है। इस सन्दर्भमे रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली एवं एवं रतलाम मंडल के इंदौर से आरंभ होने वाली 08 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है:-


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

1. ट्रेन संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 2 टियर और एक एसी 3 टियर कोच  की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

2.ट्रेन संख्या 19053/19054 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सूरत से 31.12.2021 से तथा मुजफ्फरपुर से 02.01.2022 से एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास और दो एसी 3 टियर  कोच  जोड़े जायेंगे।

3.ट्रेन संख्‍या 19310/19309 इंदौर- गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 2 टियर कोच एवं एक एसी 3 टियर कोच  की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

4. ट्रेन संख्‍या 19329/19330 इंदौर-उदयपुर केपिटल एक्सप्रेस में इंदौर से 27.12.2021 से तथा उदयपुर से 28.12.2021 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर कोच एवं एक एसी 3 टियर कोच जोड़े जायेंगे।

5. ट्रेन संख्या 19323/19324 डॉ. अम्बेडकर नगर- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त सेकेंड क्‍लास चेयरकार कोच  की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

6.ट्रेन संख्या 19339/19340 दाहोद- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त सेकेंड क्‍लास चेयरकार कोच  की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

7. ट्रेन संख्या 19320/19319 इंदौर- वेरावल एक्सप्रेस में इंदौर से 28.12.2021 से तथा वेरावल से 29.12.2021 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर एवं एक एसी 3 टियर कोच जोड़े जायेंगे।

8. ट्रेन नंबर 19333/19334 इंदौर- बीकानेर एक्सप्रेस में इंदौर से 01.01.2022 से तथा बीकानेर से 02.01.2022 से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर एवं एक एसी 3 टियर डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।