News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि रतलाम शहर में गुंडों, माफियाओं, अवैध कार्य करने वालों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम के नियम, प्रावधानों का उल्लंघन कर किए गए अवैध निर्माण तोडे गए। शुक्रवार को की गई कार्रवाई मे मोहन नगर में इमरान ख़ान का मकान तथा मुंशीपाड़ा रोड स्थित इमरान खान का फार्म हाउस, अमिन मोबाइल का आनंद कालोनी स्थित मकान तथा से शैरानीपुरा स्थित जुबेर तथा अल्तमश के मकान तोड़े गए। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जो भी व्यक्ति अवैध कार्यों में लिप्त होंगे, मददगार होंगे, उनके भी अवैध धंधों की पड़ताल कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एकत्र करने, परिवहन करने तथा उक्त विस्फोटक सामग्री से धमाके कर जान माल को नुकसान पहुँचाने जैसी आतंकी साजिश रचने के आरोपियों के एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके उपर विधि विरूद्ध किया कलाप अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही राजस्थान पुलिस द्वारा की गई है।
अब तक इस गिरोह के 06 सदस्यों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया। इसके अतिरिक्त इन आरोपियों के द्वारा किये गये अवैध / अनियमित निर्माणों को भी रतलाम प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धवस्त किया गया है। इस गिरोह के अन्य सदस्य तथा मददगारों की पहचान कर उन पर भी कार्यवाही की जावेगी ।
1. इमरान पिता मोहम्मद शरीफ खान का मोहन नगर स्थित मकान व जुलवानिया पोल्टी फार्म
2. आमीन मोबाईल पिता अजीम शेरानी का विक्रम नगर स्थित मकान
3. अलत्मस खान पिता बशीर का आफिसर कॉलोनी मेन रोड पर स्थित मकान
4. आमीन फावड़ा पिता असलम खान का शेरानी पुरा में स्थित मकान
5. जुबैर पिता हाजी फकीर मोहम्मद का आनन्द कॉलोनी हयाज टावर के पास स्थित मकान जन
6. सैफुद्दीन पिता रमजानी शेरानीपुरा
देखे फोटो :-
https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|
https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|
सरकार ने बहुत ही नेक काम किया है ऐसे के साथ ऐसा ही करना चाहिए
Comments are closed.