News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)
दिनांक 26.03.21 व 27.03.21 को मध्य रात्री में माही नदी पुल के पास स्थित माही माता मंदिर ग्राम रानिसिंगमे माही माता मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में घुसकर कुल एक पीतल का दीपक,एक चांदी की कंठी तथा नगदी 1000 /-रूपये अज्ञात बदमाशों द्वारा चुराकर ले गये थे।रिपोर्ट पर अप.क्रं.110/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
इसी प्रकार दिनांक 16.05.21 की मध्य रात्री में ही जैन मंदिर रावटीमे जैन मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में घुसकर कुल चांदी के सात छत्र, पाँच नग पंचमेक तथा नगदी 10000 /-रूपये अज्ञात बदमाशों द्वारा चुराकर ले गये थे।रिपोर्ट पर अप.क्रं.154/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
इसी प्रकार दिनांक 21.05.21 की मध्य रात्री में ही फरियादी रामा पिता मांगुभाभर उम्र 37 साल निवासी साई मंदिर के पास रावटी के घर मे पीछे की दीवार तोडकर घर मे घुसकर घर मे रखी पेटी मे से तीन जोडी चांदी की पायजब,चांदी की डोयडी,चांदी की दो बिछिया,एक जोड पैर की बिछिया,एक कंदोरा, व नगदी 9000/- रुपये चुराकर ले गये थे। जिस पर से अप.क्रं.163/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 21.01.22 व 22.01.22 की मध्य रात्रीमे ओम आजाद मुनि आश्रम रावटी आश्रम का ताला तोड़कर आश्रम में घुसकर कुल पीतल की दो घंटी, दो शिखर पीतल के.,चार तांबे के लोटे, एक पीतल की थाली, एक पंच पात्र, एक पीतल की आरती तथा नगदी 1000 /-रूपये अज्ञात बदमाशों द्वारा चुराकर ले गये थे।रिपोर्ट पर अप.क्रं. 21/22 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
इसी प्रकार दिनांक 30.01.22 व 31.01.22 की मध्य रात्री में ही फरियादी आशीष पिता कैलाश सोनी उम्र 34 साल निवासी टाटा नगर रतलाम की रावटी स्थित सोने चांदी की दुकान का ताला तोडकर दुकान मे घुसकर दुकान मे रखी दराज मे से चांदी की बिछिया,कडे, झुमकी, गले की चैन,अंगुठिया,पेण्डल,ताविज,हाथ की पोची, हाथ फुल, कमर की झुमकी, कान की बाली, कर्ण फुलवकडे चुराकर ले गये थे। जिस पर से अप.क्रं. 28/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 14.03.22 व 15.03.22 की मध्य रात्री में ही फरियादी पवन पिता प्रेमचंद्रराठौर उम्र 23 सला निवासी लवकुश मार्केट रावटी के घर के पीछे स्थित खेत के कुँएमे लगी पानी की एक मेढक विद्युत मोटर पाँच हार्स पावर की मोटर चुराकर ले गये थे। जिस पर से अप.क्रं. 69/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम अभिषेक तिवारी के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम सुनील कुमार पाटीदार एवं एसडीओपी महोदय सैलाना शीला सुराणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावटी व टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों व चोरी गये मश्रुका की तलाश के लगातार प्रयास के आधार पर दिनांक 07.04.21 को विधि विरुद्ध बालक को स्थायी वारंट के आधार पर अभिरक्षा मे लिया गया था एवं विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध पुर्व से नकबजनी के आपराधिक रिकार्ड होने से विधी विरुद्ध बालक से कस्बा रावटीमे हुई नकबजनी एवं चोरी के प्रकरणोमेपुछताछ करते उसके द्वारा अपने साथी अर्जुन उर्फ गोमा पिता राजारामबोरिया व राजु पिता गंगारामबोरियानिवासीगणरावटी के साथ मिलकर रानिसिंग मंदिर पर चोरी करना व पवन राठौर निवासी रावटी के कुए से विद्युत मोटर चोरी करना बताया जिस पर बाल अपचारी की निशादेही से विद्युत मोटर एवं रानिसिंग मंदिर से पीतल का दीपक,एक चांदी की कंठी चुराई गई थी जो जप्त की गई।
यह है कि आरोपी अर्जुन उर्फ गोमा पिता राजारामबोरिया उम्र 19 साल निवासी अंबेडकर कालोनी रावटी की तलाश करते आरोपी उमर घाट पर मिला जिसके पास मे दो बडी 40-40 लीटर की काली कैन लिये बैठा था जिसको चेक करते अवैध हाथ भट्टीकी कच्ची शराब कैनोमे भरी होना पाई गई। जो अवैध रुप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब रखने का पाया जाने से अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।बाद थाना आते समय शंकर मंदिर रावटी के पास मे आरोपी राजु पिता गंगारामबोरिया निवासी रावटी का मिला जिससे चोरी के प्रकरण मेपुछताछ करने हेतु थाना रावटी लाया गया।
यह है कि आरोपी अर्जुन उर्फ गोमाबोरिया एवं आरोपी राजु पिता गंगारामबोरिया उम्र 35 साल निवासी अंबेडकर कालोनी रावटी से पुछताछ करते बताया कि अपने साथी विधि विरूद्ध बालक के साथ मिलकर जैन मंदिर रावटी, माही माता मंदिर रानिसिंग, ओम बाबा मुनि आश्रम, रामा भाभर निवासी साई मंदिर के पास रावटी के घर से ,आशीष सोनी की सोने चांदी की दुकान रावटी से एवं पवन राठौर के कुऐ की विद्युत मोटर को चुराना बताया। जिस पर आरोपी अर्जुन व राजु की निशादेही व उनके कब्जे से जैन मंदिर रावटी, माही माता मंदिर रानिसिंग, ओम बाबा मुनि आश्रम, रामा भाभर निवासी साई मंदिर के पास रावटी के घर से,आशीष सोनी की सोने चांदी की दुकान रावटी से गया मश्रुकाजप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपिगण–
- अर्जुन उर्फ गोमा पिता राजारामबोरिया उम्र 19 साल निवासी
- राजु पिता गंगारामबोरिया उम्र 35 साल निवासी अंबेडकर कालोनी रावटी
- (विधि विरूद्ध बालक -1)
जप्तमश्रुका–
कुल एक पीतल का दीपक,एक चांदी की कंठी, चांदी के सात छत्र, पाँच नग पंचमेक, तीन जोडी चांदी की पायजब,चांदी की डोयडी,चांदी की दो बिछिया,एक जोड पैर की बिछिया,एक कंदोरा, पीतल की दो घंटी, दो शिखर पीतल के.,चार तांबे के लोटे, एक पीतल की थाली, एक पंच पात्र, एक पीतल की आरती, चांदी की बिछिया,कडे, झुमकी, गले की चैन,अंगुठिया,पेण्डल,ताविज,हाथ की पोची, हाथ फुल, कमर की झुमकी,कान की बाली, कर्ण फुल व कडे तथा पानी की एक मेढक विद्युत मोटर पाँच हार्स पावर की कुल कीमती 210,000 रुपये जप्ती की गई।
https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|
https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|