आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा एवं लहान जब्त…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

रतलाम 09 जून 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर रतलाम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेश अनुसार, रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड एवम् नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में वृत परगना एवम वृत सैलाना में संयुक्त कार्यवाही में वृत परगना में प्रभारी अधिकारी चेतन वैद द्वारा शारदाबाई पत्नी नंदकिशोर निवासी पलाश के कब्जे से 40 पाव देशी मदिरा प्लेन, कान्हा पिता वेशा कतरा आदिवासी बिवाली सोलंकीपाड़ा के कब्जे से 14 नग बियर, वृत सैलाना में प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा ग्राम रानिसिंग में सोकली पत्नी नानजी आदिवासी के कब्जे से 20 लीटर मदिरा एवम 400 किलो महुआ लहान, संगीता पत्नी सेतु के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 300 किलो महुआ लहान, उंकार पिता गमिया के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 200 किलो महुआ लहान, ग्राम कुम्हरिया में सुल्तान पिता रामजी डोडीयार के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 6 प्रकरण कायम किए गए । इस प्रकार कुल 7.2 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन,9.1 बल्क लीटर माल्ट , 70 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 900 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त मदिरा एवम लहान की अनुमानित कीमत 64 हजार रूपए आंकी गई।

इसी तरह वृत रतलाम अ प्रभारी अधिकारी वंदना अग्रवाल द्वारा राजेश पिता कऩहिया के कब्जे से 25 पाव प्लेन मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915  की धारा 34 (1) के तहत एक  प्रकरण कायम किए गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 2250 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं में आबकारी आरक्षक बनसिंह अहरे, पुष्पा मीना, नगर सैनिक पंकज पोरवाल, रामचरण पंवार, संतोष नेकां, भावना खोड़े, नगर सैनिक पंकज पोरवाल, नितिन कुशवाह का विशेष योगदान रहा।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|