सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 3 अलग अलग मामलो मे 09 लोगो पर कार्यवाही, 04 को भेजा जेल…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अनर्गल, एवम भड़काऊ पोस्टकरने वालो पर रतलाम पुलिस की लगातार कडी कार्यवाही जारी है । आज तीन नये मामलो मे रतलाम पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई ।

पहला मामला रतलाम शहर के डीडीनगर थाने का है जहा आज दिनांक 13/06/2022 को अपराध क्र.410/22 पर मामला दर्ज कर आरोपी को राउण्ड अप किया गया  ।

वही दो अन्य मामले जावरा शहर थाने मे दर्ज किये गये ।सोशल मीडिया पर एक दुसरे सम्प्रदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्द का उपयोग कर लडाई झगडा कर लोकशान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले  दोनो पक्ष के कुल 4 लोगो को जेल भेज दिया गया है ।तथा एक अन्य मामले मे सोशल मिडीया पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे थाना जावरा शहर पर  अपराध क्र. 207/22 पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही जारी है ।

रतलाम पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म्स  की मानिटरिंग की जा रही है, आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा ।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|