नाम वापसी के पश्चात रतलाम नगर निगम के चुनाव रोचक स्थिति में, काँग्रेस के 2 प्रत्याशियों के नाम वापसी भी भाजपा को अग्रिम बढ़त…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम। बुधवार 22 जून को महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन था। उत्सुकता के साथ इस बात की प्रतीक्षा की जा रही थी कि कौन नाम वापस लेगा और कौन नहीं? भाजपा के अधिकृत महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल है और उनके अलावा भाजपा से संबंधित कुछ अन्य नेताओं ने भी अपने नामांकन प्रस्तुत किये थे जिनमें से दावेदारी की दौड़ में पहले नम्बर पर चल रहे अशोक पोरवाल भी थे जिन्होंने आज अपना नाम वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के कहने पर उन्होंने पार्टी हित मे अपना नाम वापस ले लिया। वहीं अपने बगावती तेवर के साथ विधायक कार्यालय पर बहस और भजन के पश्चात रैली निकालकर नामांकन प्रस्तुत करने वाली भाजपा नेत्री सीमा टांक ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। उनका कहना है कि पार्टी के सम्मान में उन्होंने यह निर्णय लिया है। जबकि भाजपा के मीडिया प्रभारी एवं नगर सरकार के पूर्व प्रतिनिधि अरुण राव ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि उनकी नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है। उनके साथ पूर्व भाजपा महापौर डॉ सुनीता यार्दे के निकट माने जाने वाले जनक नांगल ने भी अपनी दावेदारी अंतिम समय तक वापस नहीं ली है। अब यह देखना होगा कि ये दोनों भाजपा को कितना नुकसान पहुँचाते है या उससे पहले ही भाजपा डैमेज कंट्रोल कर लेगी?

वहीं दूसरी ओर महापौर पद के लिए काँग्रेस की स्थिति स्पष्ट है। वहाँ अधिकृत प्रत्यशी मयंक जाट के अलावा दो प्रमुख दावेदार राजीव रावत और प्रभु प्रकाश राठौर ने अपने अपने नामांकन वापस ले लिए है। पार्टी से नाराज़ चल रहे वरिष्ठ काँग्रेसी नेता जमीर फारुखी द्वारा पार्टी से दिया गया अपना इस्तीफ़ा भी वापस लिए जाने की खबर मिली है। यह सब काँग्रेस के लिए राहत की खबर है। लेकिन एक खबर ने काँग्रेस की किरकिरी तथा भाजपा को शुरुआती बढ़त दिला दी है। वार्ड क्र. 30 से काँग्रेस की उम्मीदवार हमीदन बी ने अपना नाम वापस ले लिया है। अधिकृत पार्षद प्रत्याशी रुखसाना खान के फॉर्म निरस्त हो जाने से हमीदन बी काँग्रेस उम्मीदवार थी। उनके नाम वापसी से भाजपा की शबाना खान निर्विरोध चुनी जाएंगी। वहीं वार्ड क्र. 31 के काँग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार सतीश गिरी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है जिससे अब वहाँ भाजपा को बढ़त मिल गई है। 49 में से 2 काँग्रेसी उम्मीदवारों के नाम वापसी से भाजपा को अग्रिम बढ़त मिल गई है। लेकिन अभी पिक्चर बाकि है। भाजपा को पार्षद पद के कई बागी उम्मीदवारों को भी मनाना पड़ेगा अन्यथा उनसे मुकाबला करना पड़ेगा। हो सकता है बागियों के वार्ड में मुकाबले त्रिकोणीय होने से लाभ किसी तीसरे को मिल जाए। नगर सरकार किसके हाथ होगी यह देखना निःसंदेह ही दिलचस्प होगा।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|