अमृत सागर तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन परियोजना के विभिन्न निर्माण कार्यो का निगम आयुक्त गेहलोत द्वारा निरीक्षण…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 2 अगस्त । अमृत सागर तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत 12. 43 करोड़ के चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने कर निर्माण कार्य तेजी व गुणवत्ता पूर्वक किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया साथ ही तालाब से निकालकर एकत्रित की गई जलकुंभी को जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउण्ड भेजे जाने के निर्देश दिये।

अमृत सागर तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत 1.105 करोड़ से तालाब की स्टोन पिचिंग एवं गेबियन वॉल निर्माण, 48.56 लाख की लागत से बाहरा बाखल नाला डायवर्जन, 2.239 करोड़ की लागत से कंसट्रक्टेड वेटलैंड, 2.37 करोड़ से पेरेफेरल सेनिटेशन एवं वाटर सप्लाई, 2 नग टायलेट ब्लॉक, इलेक्ट्रीक कनेक्शन, सीसीटीवी कनेक्शन, सब स्टेशन आदि, 1.462 करोड़ से तालाब के चारो ओर बॉउण्ड्रीवॉल का निर्माण, 4.41 करोड़ से एंटरेंस गेटवे, पेरेफेरल रोड, फुटपाथ, पार्किंग एरिया, दुकानें, गजिबों, साईट डेवलपमेंट रेस्ड गार्डन, आरसीसी रिटेनिंग वॉल, 35.60 लाख से नागरिक जागरूकता संबंधी गतिविधियां, वॉच टॉवर एवं एडमिन ऑफिस निर्माण इस तरह कुल 12.43 करोड़ राशि के निमाण किये जा रहे है ।

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री अनवर कुरेशी, उपयंत्री राजेश पाटीदार, ब्रजेश कुशवाह, स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह, झोन प्रभारी पर्वत हाड़े विराट मेहरा आदि उपस्थित थे ।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|