आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित…

0

News By – नीरज बरमेचा  

रतलाम 17 अगस्त 2022/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर 2 में स्वीकृत आंगनवाडी कार्यकर्ता के 2 तथा सहायिका के 7 रिक्त पद होने पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड 41 गोपाल मंदिर तथा वार्ड 49 लोहार रोड आंगनवाडी केन्द्रों हेतु दो आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा वार्ड क्रमांक 40 जैन कालोनी, वार्ड क्रमांक 43 कसारा बाजार, वार्ड क्रमांक 25 आजाद नगर, वार्ड क्रमांक 25 मालीकुआं, वार्ड क्रमांक 22 मोतीनगर क्र. 2, वार्ड क्रमांक 18 टाटा नगर क्र. 2 तथा वार्ड क्रमांक 18 गोपाल नगर आंगनवाडी केन्द्रों हेतु सहायिका के रिक्त पदों के लिए 25 अगस्त दोपहर प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष है। महिला अभ्यर्थी रिक्त पद वाले वार्ड की स्थायी निवासी होना आवश्यक है जिस वार्ड से महिला अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है। अधिक जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्र.2 नरसिंह वाटिका बाजना बस स्टैण्ड के पास लक्कडपीठा रोड से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर 1 में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 4 रिक्त पद होने पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड 03, 04, 09 तथा 26 के लिए आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों के लिए 25 अगस्त दोपहर प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष है। महिला अभ्यर्थी रिक्त पद वाले वार्ड की स्थायी निवासी होना आवश्यक है। जिस वार्ड से महिला अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है उस नगरीय क्षेत्र के वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची/अद्यतन बीपीएल सूचनी में महिला आवेदिका का नाम दर्ज होना चाहिए अथवा अविवाहित महिला होने पर उसके पिता का नाम तथा विवाहित होने पर उसके पति का नाम दर्ज होना चाहिए। आवेदन के साथ स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्र.1 पुराना सेन्ट्रल स्कूल काटजू नगर रतलाम से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|