लॉयन्स क्लब रतलाम एक्टिव की लॉयन्स डिस्ट्रीक्ट गवर्नर की सद्भावना यात्रा आयोजित…

0

News By – नीरज बरमेचा 

लॉयन्स क्लब रतलाम एक्टिव की लॉयन्स डिस्ट्रीक्ट गवर्नर इंदौर की डाक्टर साधना सोडानी की सद्भावना यात्रा एक निजी गार्डन में आयोजित की गई। 

जिसके अंतर्गत क्लब द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों को अंजाम दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल काटजू नगर पर वाटर कूलर क्लब के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राजेश चौपड़ा की और से प्रदान किया गया, जन चेतना मंच द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय के बच्चों एंव लॉयन्स क्लब द्वारा संचालित ज्ञानदीप नेत्रहीन बच्चों को दीवावली के उपलक्ष्य में नवीन वस्त्र  क्लब कोषाध्यक्ष नीलेश पोरवाल एंव समाजसेवी अनिल तलेरा के सौजन्य से प्रदान किये गए। 

सेवा भारती द्वारा संचालित छात्रावास के छात्रों को नवीन टीशर्ट क्लब कोषाध्यक्ष लोकेश ओसतवाल के सौजन्य से प्रदान की गई। साथ ही अलंकरण समारोह के अंतर्गत नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर शहीद धर्मन्द्र सिंह चौहान को मरणोपरांत शौर्य अलंकरण, दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी फतह करने वाले दम्पत्ति अनुराग चौरसिया एंव सोनाली परमार को गौरव अलंकरण तथा कलर्स टीवी के डांस दीवाने जूनियर की रनर अप विजेता गीत कौर को प्रतिभा अलंकरण क्लब क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष लूणिया के सौजन्य से प्रदान किया गया। इस अवसर पर गीत कौर ने अपनी प्रस्तुति भी दी ।

साथ ही लांयन्स क्लब एक्टिव के  सन्तोष चाणोदिया, चितरंजन लुनावत, सहित सभी पूर्वाध्यक्षों का सम्मान क्लब  अध्यक्ष अजय जैन की और से किया गया। डिस्ट्रीक्ट सेकेट्री राम जाट, रीजन चेयर पर्सन वीणा छाजेड़, डिस्ट्रीक्ट आफिसर एन के मेहता, झोन चेयरपर्सन अलका पोरवाल, सीमा जैन भी मंचासीन थे। 

स्वागत उदबोधन क्लब अध्यक्ष अजय जैन ने दिया, अतिथि परिचय सुनील जैन द्वारा, द्वितीय वाइस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर योगेन्द्र रुनवाल ने  मन के भाव रखे

मुख्य अतिथि साधना  सोडानी ने क्लब की नो प्लास्टिक्स पालिसी की सराहना करते हुए नवाचार और लीक से हटकर गतिविधियों की सराहना करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया । एंव क्लब को सेवा सप्ताह में किये गए सेवाकार्यों के लिये पुरस्कृत किया। एंव क्लब सदस्यों कलमेश कोठारी, कार्ल वार्ड, दीपक शर्मा, मुकेश कोठारी, शोभा चानोदिया, श्रद्धा लुनावत आदि को डिस्ट्रीक्ट पिन से सम्मानित किया। 

आभार सचिव लोकेश ओसतवाल द्वारा किया गया । संचालन का दायित्व सौरभ भण्डारी एंव माधुरी चोपड़ा द्वारा निभाया गया। कोषाध्यक्ष रिपोर्ट नीलेश पोरवाल ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रगान और ध्वज वंदना प्रकाश कोठारी ने की ।

डिस्ट्रीक्ट गवर्नर की आगवानी क्लब की बच्चियों एंव महिलाओं ने पारम्परिक घूमर नृत्य के द्वारा की। नगर के समस्त लायन साथी एंव आमंत्रित अतिथि इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|