News By – नीरज बरमेचा
मेलबर्न. विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें क्यों नंबर-1 बल्लेबाज कहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया. 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन पर 4 बड़े विकेट खो दिए थे. इसके बाद कोहली और हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इसी के साथ टीम ने पिछले साल वर्ल्ड कप में 10 विकेट से मिली हार का बदला भी ले लिया है. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक जड़ा. कोहली ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए. 6 चौका और 4 छक्का जड़ा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. दूसरे ओवर में केएल राहुल 8 गेंद पर 4 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद हारिस रऊफ ने भारत काे 2 बड़े झटके दिए. रोहित 7 गेंद पर 4 रन बनाकर स्लिप पर पकड़े गए. वहीं सूर्यकुमार यादव 10 गेंद पर 15 रन बनाकर विकेटकीपर रिजवान को कैच दे बैठे. इसके बाद उतरे अक्षर पटेल 3 गेंद पर 2 रन बनाकर रन आउट हुए. हालांकि उनके विकेट पर विवाद रहा.

5 ओवर में बनाने थे 60 रन
भारत के 100 रन 15वें ओवर में पूरे हुए. टीम को अंतिम 30 गेंद पर 60 रन बनाने थे. 16वां ओवर रऊफ ने डाला. उन्होंने 6 रन दिए. 17वें ओवर में नसीम ने भी 6 रन दिए. अब 18 गेंद पर 48 रन की जरूरत थी. 18वां ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला. कोहली ने ओवर में 3 चौके जड़े. ओवर में 17 रन बने. अब 12 गेंद पर 31 रन जरूरत थी.
कोहली ने लगाए 2 छक्के
19वां ओवर तेज गेंदबाज हारिफ रऊफ ने डाला. पहली 4 गेंद पर सिर्फ 3 रन बने. 5वीं गेंद पर कोहली ने छक्का लगाया. अंतिम गेंद पर फिर छक्का जड़ा. अब भारत को 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे. यह ओवर बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने डाला. पहली गेंद पर पंड्या आउट हो गए. उन्होंने 37 गेंद पर 40 रन बनाए. एक चौका और 2 छक्का जड़ा. दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर कोहली ने 2 रन लिया. चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. यह नोबॉल भी थी. अब 3 गेंद पर 6 रन की जरूरत थी. चौथी गेंद पर कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट के कारण उन्हें आउट नहीं दिया गया. 3 रन भी मिले. अब 2 गेंद पर 2 रन बनाने थे. 5वीं गेंद पर कार्तिक स्टंप हो गए. उन्होंने 2 गेंद पर एक रन बनाए. अब एक गेंद पर 2 रन की जरूरत थी. नवाज ने अगली गेंद वाइड दे दी. अश्विन ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी.

रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|



