सायबर जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम, शनिवार 03 दिसम्बर 22। पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशो के परिपालन मे लोगो को सायबर फ्राड से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन मे रतलाम पुलिस द्वारा लगातार सायबर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम मे शुक्रवार को शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुनेरा जिला रतलाम पर सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । सायबर सेल के प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. मयंक व्यास द्वारा छात्र-छत्राओ तथा शिक्षको को सायबर जागरूकता संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई जिसमें बिजली के बिल संबंधी एसएमएस, ओएलएक्स से खरीदारी, अज्ञात नम्बर से आये विडीयों काल, अनजान लोगो की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट, आर्मी के अधिकारी द्वारा ट्रांसफ़र होने से अपना सामान कम किमत पर बेचे जाने के विज्ञापन , चायनीस एप से लोन , गुगल सर्च इंजन से कस्टमर केयर नम्बर खोजे जाने , अनजान नम्बर से परिचित बन कर पैसो की मॉग करने व अनजान व्यक्ति के कहने पर एनी डेस्क, टीम व्हीवर एप डाउन लोड करवाये जाने , क्यू आर कोड भेज कर फ्राड करने आदि के संबंध में रखी जाने वाली सावधानी के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई । संस्था प्राचार्य अशोक नागदिया अन्य शिक्षक तथा 150 छात्र उपस्थित रहे ।

 


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|