सैलाना में दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रतियोगिता संपन्न हुई…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम। जिले के सैलाना ब्लॉक के दिव्यांग विद्यार्थियों मध्य विभिन्न प्रतियोगिता जूनावास बीआरसी सैलाना में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में दौड़, चेयर रेस, चम्मच रेस, चित्रकला, रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बालक बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा पुरस्कार प्राप्त किए। पुरस्कार प्राप्त करके सभी दिव्यांग विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम की शुरुआत में विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय ने दिव्यांग बच्चों को संबोधित किया। बीएससी जयेंद्र सिंह हाडा, प्रधानाध्यापक संजय राव एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय के चोधरी जी, घोड़ा पल्ला के माध्यमिक शिक्षक देवेंद्र वाघेला ने भी संबोधित किया। वक्ताओ ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक बात कही तथा कविताओं आदि के माध्यम से उत्साहवर्धन किया तथा उंकिबहर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रतियोगिता पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह जिला परियोजना समन्वयक मोहन लाल सांसरी एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक मुकेश राठौर, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र त्रिवेदी ने किया तथाआभार प्रदर्शन प्रकाश सोलंकी एमआरसी ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएसी स्मिता शुक्ला, भारती चौहान, अतुल विलियम, उपासना जैन, हरिओम मावी, एमआरसी माला वर्मा सहित समस्त जनशिक्षको का सहयोग रहा।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|