रतलाम शहर में अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार जारी, कलेक्टर-एसपी ने निरीक्षण किया…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 5 दिसंबर 2022/ रतलाम शहर में सुगम यातायात एवं व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ठोस कदम उठाए जाकर लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सोमवार को शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर दिलबहार चौराहे के मध्य दुकानों के अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। अतिक्रमण विरोधी अमले को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जिन दुकानों, मकानों द्वारा निगम के एम.ओ.यू. का उल्लंघन किया गया है, उनको सूचीबद्ध करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|