महंगी मोटर साईकिल का शोक रखने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में…

0

News By – नीरज बरमेचा 

महंगी मोटर साईकिल का शोक रखने वाले मो.सा. चोर को पकड़ कर KTM मो.सा. को जप्त किया गया

दिनांक 24.01.2023 को फरियादी रजनीश सोनी पिता रमेशचन्द्र सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी 420 शिवगढ हा.मु. 17 सोनाना ड्रीम होम्स कालोनी कस्तुरबा नगर रतलाम ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मैं शिवगढ रहता हूँ हा.मु. 7 सोनाना ड्रीम होम्स कालोनी कस्तुरबा नगर रतलाम रहता हुँ जीयो कम्पनी मे फिल्ड आफीसर रतलाम मे हुँ । मेरे भाई हेवन्त सोनी के नाम से केटीएम आरसी 200सीसी क्रं. MP43ED1822 जिसका इंजिन क्र. 890660439 चेचिस नं. MD2JYCYK8KC015474 की मो.सा. है जिसको मै चलाता था । मै दिनांक 21.01.23 को रात करीबन 10.30 बजे आफीस से आकर मेरे किराये के मकान के सामने रोड पर उक्त मो.सा. खडी की थी । फिर दिनांक 22.01.23 के करीन 02.00 बजे दोपहर मे उठकर देखा तो मेरी मो.सा. जहा खडी कि थी वहा नही दिखी, कोई अज्ञात व्यक्ती मेरी मोटर सायकल को घर के सामने से चुरा कर ले गया है ।

फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात KTM मो.सा. चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 44/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एंव अज्ञात आरोपी एंव KTM मो.सा. की लगातार तलाश पतारसी की गई, इसी दौरान थाना स्टेशन रोड़ रतलाम के अपराध क्रमांक 180/2023 धारा 379 भादवि मे गिरफ्तारशुदा आरोपी मनीष झा पिता कमोद झा उम्र 21 साल निवासी ओजरिया बायपास दाहोद रोड़ खोंदू कालोनी बांसवाड़ा राजस्थान का मो.सा. चोरी के आरोप मे गिरफ्तार होने एंव आरोपी से थाना स्टेशन रोड़ रतलाम पर एक चोरी गई मो.सा. पल्सर जप्त की गई थी जिस पर आरोपी मनीष झा से अपराध सदर मे चोरी गई मो.सा. KTM क्रमांक MP43ED1822 के बारे मे पूछताछ करते आरोपी द्वारा मों.सा. चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपी मनीष को न्यायालय रतलाम से अनुमति प्राप्त कर फार्मल गिरफ्तार कर आरोपी का धारा 27 साक्ष्य विधान मेमो लिया गया जिसके द्वारा चोरी गई मो.सा. KTM क्रमांक MP43ED1822 को अपने घर बांसवाड़ा मे छिपाकर रखना बताया गया जिस पर आरोपी मनीष झा को लेकर उसके घर बांसवाड़ा पहुचकर आरोपी से चोरी गई मो.सा. KTM क्रमांक MP43ED1822 को विधिवत जप्त किया गया है।

आरोपी का पूर्ण ब्योराः- मनीष झा पिता कमोद झा उम्र 21 साल निवासी ओजरिया बायपास दाहोद रोड़ खोंदू कालोनी बांसवाड़ा राजस्थान

सराहनीय भूमिकाः-आरोपी मनीष झा पिता कमोद झा उम्र 21 साल निवासी ओजरिया बायपास दाहोद रोड़ खोंदू कालोनी बांसवाड़ा राजस्थान से चोरी गई मो.सा. KTM क्रमांक MP43ED1822 को जप्त करने मे निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, विवेचक सउनि सुनीलसिंह सिसोदिया थाना औ क्षेत्र रतलाम एंव आर 310 कारूलाल मेघवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|