अवैध मादक पदार्थ एमडी बेचने व खरीदने वाले छः युवक रतलाम में गिरफ्तार…

0

थाना स्टेशन रोड पुलिस को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ एमडी बेचने व खरीदने वाले छः युवक गिरफ्तार

घटना का विवरण:– रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड के द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 16.03.202024 की मध्य रात्री में मुखबिर सुचना पर डी मार्ट बाईपास रोड अहिंसा ग्राम कालोनी के गेट के पास रतलाम से आरोपीगण 1.मोईन मंसूरी पिता साबीर मंसूरी उम्र 26 साल निवासी दलौदा जिला मन्दसौर 2. महेन्द्र पिता दिनेश कुमार आर्य जाति दर्जी उम्र 25 साल निवासी शांति कालोनी दलौदा जिला मन्दसौर को एमडी 25.00 ग्राम किमती करीबन 1,00,000 रुपये की तथा सेमसंग कम्पनी का पुराना काले रंग का एंड्रोयड मोबाइल एवं टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल क्र. MP14ZC5779 के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी से उक्त एमडी किससे लाने के संबंध में पुछताछ करते उनके द्वारा दलौदा से लाकर रतलाम निवासी एमडी का सेवन करने वाले रियाज एहमद पिता अतिक एहमद कुरैशी निवासी आनंद कालोनी रतलाम, आदिल पिता बाबु शाह निवासी हाट की चौकी के सामने नयापुरा रतलाम, सोहेल पिता शाकीर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम, फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम को करीब 6-6 ग्राम एमडी इनके द्वारा रतलाम में लाकर देना तथा उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडी बेचकर लाभ कमाना बताया। जिस पर थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र. 316/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना शेष आरोपीगण 1. रियाज एहमद पिता अतिक एहमद कुरैशी निवासी आनंद कालोनी रतलाम, 2. आदिल पिता बाबु शाह निवासी हाट की चौकी के सामने नयापुरा रतलाम, 3. सोहेल पिता शाकीर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम, 4. फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपीयों का विवरणः- 1.मोईन मंसूरी पिता साबीर मंसूरी उम्र 26 साल निवासी दलौदा जिला मन्दसौर 2. महेन्द्र पिता दिनेश कुमार आर्य जाति दर्जी उम्र 25 साल निवासी शांति कालोनी दलौदा जिला मन्दसौर 3. रियाज एहमद पिता अतिक एहमद कुरैशी निवासी आनंद कालोनी रतलाम 4. आदिल पिता बाबु शाह निवासी हाट की चौकी के सामने नयापुरा रतलाम 5. सोहेल पिता शाकीर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम 6. फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम

जप्त मश्रुका- एमडी 25.00 ग्राम किमती करीबन 1,00,000 रुपये की तथा सेमसंग कम्पनी का पुराना काले रंग का एंड्रोयड मोबाइल जिसका आईएमईआई नम्बर 359053094222086 व 359053094222084 हैं जिसमें जिओ कम्पनी की सीम नम्बर 9516466904 लगी हुई हैं, सिल्वर रंग की टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल क्र. MP14ZC5779

सराहनीय भूमिका – उप निरीक्षक आनंद बागवान थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप निरीक्षक मुकेश यादव, उप निरीक्षक इंद्रपालसिंह राठौर, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, प्र.आर.790 राजु अमलियार , प्र.आर.344 मनीष यादव, आर.15 अभिषेक पाठक, आर.902 विशाल सेन, आर.213 नंदकिशोर मालवीय, आर.766 राहुल मारू, आर.975 दिनेश धनगर, आर.962 राकेश दांगी, आर.217 पवन मेहता, आर.218 विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही ।