प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ

0
फाइल फ़ोटो

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की है। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ की ये पीएम से पहली मुलाकात है।

बता दें 15 साल बाद राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई है। 230 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में बहुमत के लिए 116 सीटें जीतना जरूरी था। कांग्रेस ने यहां 114 सीटें हासिल कर ली हैं। वहीं भाजपा 109 सीटों पर सिमट गई है। 2 सीटों पर बसपा के समर्थन के बाद यहां कांग्रेस की सरकार बनी है। 15 सालों के बाद भाजपा से सत्ता छिनी है। 

इन कांग्रेस नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य नेताओं ने पार्टी को जिताने के लिए इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 58 सभाएं की और 45 फीसदी वोट तय किए। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रदेश में 90 सभाएं की और 40 फीसदी वोट तय किए।

कमलनाथ के क्षेत्र महाकौशल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस ने पिछली बार से 23 सीटें अधिक जीती हैं। इसका एक कारण ग्वालियर-चंबल में हुई हिंसा भी है, जो भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित हुई है।