News By – नीरज बरमेचा
6वीं लोकसभा के आखिरी दिन पीएम मोदी ने संसद के पांच सालों के कार्यकाल को हल्के-फुल्के और चुटीले अंदाज में याद किया| उन्होंने कहा कि इस दौरान संसद में कोई भूचाल नहीं आय| पीएम ने ये भी कहा कि हालांकि संसद में कागज के विमान भी उड़े लेकिन वो लोकतंत्र और लोकतंत्र के मंदिर की ऊंचाई को छू नहीं सके| साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में सदन ने आंखों की गुस्ताखियां भी देखीं तो ये जाना कि गले लगना और गले पड़ना क्या होता है|
देखे वीडियो : –
मोदी ने कहा की ” इस सदन में किसी भी सदस्य के द्वारा जरुरी नहीं की इस तरफ के, उस तरफ के, इस सदन के नेता के रूप में मैं जरूर ‘मिच्छामी दुक्कड़म्’ कहूँगा| क्षमा पार्थना के लिए जैन पर्व में ‘मिच्छामी दुक्कड़म्’ एक बहुत बड़ा सन्देश देने वाला शब्द है, उस भावना को मैं प्रकट करता हूँ|