वीर सपूत शहीद धर्मेंद्र सिंह चौहान लेफ्टिनेंट कमांडर की अंतिम यात्रा के वो पल जिन्हें देखकर आपकी आँखे भर आयेंगी

0

News By – नीरज बरमेचा

(www.newsindia365.com

  • वीर सपूत को अंतिम विदाई देने उमड़ा रतलाम

  • त्रिवेणी मुक्तिधाम पर राजकीय शहीद सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

  • मां ने भी अपने शहीद बेटे को सैल्यूट कर दी अंतिम विदाई

  • जहाँ जहाँ से वीर सपूत शहीद की अंतिम यात्रा निकली वहाँ वहाँ “भारत माता की जय, वन्दे मातरम, शहीद धर्मेंद्र सिंह चौहान अमर रहे” के नारे लग रहे थे|

  •  सभी देखने वालो की आँखे नम नज़र आयी, कोई भी अपने आंसुओ को रोक नहीं पाया

  • सुबह जब शहीद का देह उनके घर पहुचा तो शहीद धर्मेंद्र सिंह की मां टमा कुंवर ने कहा “मेरा शेर जा रहा है, कोई भी रोयेंगा नहीं”

  • अंतिम पल पर शहीद धर्मेंद्र सिंह की पत्नी करुणा ने विलाप करते हुए कहा की “जय माला डाली थी मैंने, मुझसे पुष्प चक्र क्यो अर्पित करवा रहे हो?” 

राज्य शासन की और से प्रभारी मंत्री सचिन यादव,रतलाम शहर विधायक चैतन्य कश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत,सांसद एवम कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया,भाजपा प्रत्याशी जीएस डामोर, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी, डीआईजी गौरव राजपूत आदि अनेक गणमान्य नागरिक और  बड़ी संख्या में आम नागरिक, महिलाएं और युवा शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित थ| मुक्तिधाम पर धर्मेंद्र सिंह के भाई प्रदीप सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी| शहीद धर्मेंद्र सिंह की मां टमा कुंवर तथा उनकी पत्नी और बहन भी मुक्तिधाम पर मौजूद थी| मां ने भी सैल्यूट कर अपने शहीद बेटे को अंतिम विदाई दी| 

मैं रहू या ना रहू, भारत ये रहना चाहिए