अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम 21 जून, शुक्रवार को

0
News By – नीरज बरमेचा
(www.newsindia365.comअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को किया जाएगा। पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के नेहरू स्टेडियम पर आयोजित होगा। इसके साथ ही विभिन्न विकासखंड, पंचायत स्तर पर भी योग दिवस पर आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा में आयोजन के संबंध में  समस्त व्यवस्थाएं एक दिन पूर्व करने के निर्देश दिए हैं। योग कार्यक्रम के लिए प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार योग दिवस पर प्रातः 6:30 बजे आयोजन स्थल पर सभी एकत्र होंगे। अतिथियों का आगमन 6:40 बजे, मध्य प्रदेश गान 6:42 बजे, माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण 6:45 बजे तथा सामान्य योग अभ्यासक्रम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा।

इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला,विकास खंड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इन कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। योग के लाभों एवं उपयोगिता के बारे में आमजन में व्यापक जागरूकता इस आयोजन के माध्यम से प्रसारित की जाएगी। इस संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसार सामूहिक प्रदर्शन के अतिरिक्त योग के लाभ पर सेमिनार, कार्यशाला संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम जो योग संबंधित हो इनका भी आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज तथा विभिन्न युवा संगठन से संबंधित विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। कॉमन योग प्रोटोकॉल प्रयोग द्वारा एक विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा इस संबंध में संगोष्ठी व्याख्यान तथा वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए समारोह में विशेष व्यवस्था की जा कर इनको भी सामूहिक योग समारोह में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में इस कार्यक्रम का ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ प्रसारण किया जाएगा।