जानिए किस सांसद ने मध्य प्रदेश सरकार को भंग करने की मांग की एवं क्या है मामला?

0

News By – विवेक चौधरी

(www.newsindia365.com) रतलाम। विगत दिनों रतलाम पुलिस प्रशासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं हिंदू संगठनों के युवा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के, एक के बाद एक कई मामले प्रकाश में आने के बाद रतलाम झाबुआ के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने बुधवार को लोकसभा में मांग की है कि यदि मध्यप्रदेश सरकार शासन व्यवस्था संभाल नहीं सकती है तो प्रदेश सरकार को भंग कर दिया जाए।

सदन में सांसद डामोर ने कहा कि दो दिन पहले मेरे पार्टी के 4 कार्यकर्ताओं को रतलाम के औद्योगिक थाने में बेवजह पीटा गया है, जबकि वे आपसी विवाद के सिलसिले में वहां गए थे। और यह पहला मामला नही है। इससे पहले 3 बार और ऐसी घटनाएं मेरे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रतलाम में हो चुकी है। सांसद गुमान सिंह डामोर ने यह भी कहा कि दिसंबर 2018 में जबसे कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार राज्य में आई है तबसे भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा है। आपको बता दे कि इसी मारपीट के मामले को लेकर रतलाम में बुधवार को ही भाजपा पदाधिकारियों ने एक सभा कर धरना प्रदर्शन किया तथा प्रशासन को इसी बाबत ज्ञापन सौंपा है।