शाओमी ने लांच किया 2 साल की वारंटी के साथ Redmi 7A, मात्र इतने रूपये में मिलेगा ये फ़ोन…

0
  • रेडमी 7ए के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 कैमरा है
  • Redmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की है
  • एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है Redmi 7A

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना एक बजट स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च कर दिया है। इससे पहले रेडमी 7ए को चीन में लॉन्च किया था। रेडमी 7ए पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 6ए का अपग्रेडेड वर्जन है। इससे पहले रेडमी ए-सीरीज के तहत 4ए, रेडमी 5ए और रेडमी 6ए फोन लॉन्च किये जा चुके हैं।

Redmi 7A की स्पेसिफिकेशन

रेडमी 7ए के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 ऑपरेटिंंग सिस्टम मिलेगा। रेडमी 7ए में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि रेडमी 7ए स्प्लैशप्रूफ है। ऐसे में बरसात के मौसम में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16जीबी /32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। 

रेडमी 7ए का कैमरा और कनेक्टिविटी

Redmi 7A में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलेगा। रेडमी 7ए की बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।

रेडमी 7ए में तीन कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। ऐसे में आप एक साथ दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा इस फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ भी मिलेंगे। इस फोन में एफएम रेडियो भी दिया गया है।

रेडमी 7ए की कीमत

फोन की कीमतों की बात करें, तो रेडमी 7ए का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन जुलाई महीने तक इस फोन को 200 रुपये की छूट के साथ 5,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है, वहीं जुलाई ऑफर में इसे 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 11 जुलाई से एमआई होम, एमआई के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से होगी।