पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर दिनांक 16.09.19 से 02.10.19 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत दिनांक 17.09.19 को रतलाम मंडल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे परिसर में पूर्ण स्वच्छता के मद्देनजर भारतीय रेलवे के साथ ही साथ रतलाम मंडल पर भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.09.19 को रतलाम में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। प्रातः 08.30 बजे मंडल कार्यालय रतलाम से रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 04 तक रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक आर.एन.सुनकर एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा राधा सुनकर द्वारा किया गया। रैली में स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज के बारे में जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया। इस रैली में मंडल रेल प्रबंधक आर.एन.सुनकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक के.के. सिन्हा, रतलाम मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा राधा सुनकर सहित संगठन की अन्य सदस्यगण, सभी शाखाधिकारी, सभी विभागों के कर्मचारी, स्काउट गाइड, सीविल डिफेंस एवं रेलवे स्कूल के बच्चों, वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनिय, ओ.बी.सी एसोसियेशन, एससी/एसटी एसोसियेशन सहित लगभग 500 से अधिक लोग इस रैली में शामिल हुए।
स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक आर एन सुनकर द्वारा सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता शपथ एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के संबंध में शपथ दिलाया गया एवं यात्रियों से प्लास्टिक के बैग को लेकर उन्हें कपड़े की थैलियाँ बाँटी गई साथ ही साथ स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने के संबंध में समझाईस दी गई।
इस दौरान रतलाम स्टेशन पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही साथ रतलाम मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया।