नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण सम्पन्न…

0

News By – विवेक चौधरी

नशामुक्त भारत अभियान के तहत राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित 15 जिलों के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया। भोपाल के एनआईसी सेन्टर से संचालित इस वर्चुअल प्रशिक्षण में प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण प्रतीक हजेला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एस. डब्ल्यू. नकवी और संचालक सामाजिक न्याय स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी जिला स्तरीय ट्रेनर्स को मार्गदर्शन दिया। उल्लेखनीय है कि नशामुक्त भारत अभियान 15 अगस्त से 31 मार्च 2021 के मध्य देश के 15 जिलों में चलाया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. राहुल देशमुख ने ‘बेसिक्स ऑफ ड्रग एब्यूस’, डॉ. दुर्गा त्रिपाठी ने ‘साइन एण्ड सिमटम्स ऑफ ड्रग एब्यूस’ श्री तरूण बाम्बा ने एक्सपिरियन्स ऑफ एडिक्शन सेंटर’ राजीव तिवारी, (एडिक्शन कॉउन्सलर) द्वारा ‘एक्सपिरियन्स ऑफ रनिंग डीएडिक्शन सेंटर’ तथा गीतेश गर्ग एडिशनल एस.पी. नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा ‘ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम’ विषयक विस्तृत जानकारी दी गई।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विकासखंड, स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र आदि विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिये रणनीति भी तैयार की गई। ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान संबंधित 15 जिलों के प्रशासन, पुलिस, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नारकोटिक्स, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनसम्पर्क, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देश में 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। देश के 272 चिन्हित जिलों में 15 मध्यप्रदेश के जिले शामिल हैं। ये जिले हैं- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा, नीमच, दतिया, मंदसौर, नरसिंहपुर, रतलाम और सतना अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये लगातार रणनीति तैयार कर इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है।