भाजपा ने मंदसौर में आपदा पीड़ितों के लिए रतलाम से पहुँचायी राहत सामग्री

0

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आह्वान एवं रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर रतलाम से मंदसौर मे आपदा पीडितों की मदद के लिए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन और व्यापारिक संगठनों के सहयोग से राहत सामग्री रवाना की गईं। यह सामग्री मंदसौर में पूर्व मुख्यमंत्री चौहान, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने मंदसौर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा को प्रदान की। मंदसौर में भाजपा विभिन्न क्षेत्रों में यह राहत सामग्री वितरित करेगी।

advt.
चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा मंदसौर जिले में अतिवृष्टि के कारण आई विपदा में पीड़ित परिवारों को प्रथम खेप के रूप में 1120 नग कम्बल के साथ खाद्य सामग्री के रूप में 510 किलो तुअर दाल एवं 50 तेल के डिब्बे विधायक श्री काश्यप के जनसम्पर्क कार्यालय से मंदसौर के लिए रवाना किए गए। इस दौरान पार्टी जिलाध्ययक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल आदि मौजूद थे।

जिला महामंत्री पोरवाल राहत सामग्री के साथ मंदसौर पहुॅचे और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मंदसौर जिलाध्यक्ष को सामग्री प्रदान की। इस दौरान नीमच जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, पूर्व मंत्री कैलाश चांवला, विधायक जगदीश देवड़ा, देवीलाल धाकड़, दिलीपसिंह परिहार, ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, वरिष्ठ नेता मदनलाल राठौड़, निहालचन्द्र मालवीय आदि उपस्थित थे।

advt.