ऊर्जा मंत्री का निर्देश, बोर्ड परीक्षाओं के बाद करें विद्युत मेन्टेनेंस

0

News By – विवेक चौधरी

बोर्ड परीक्षा के दौर में लाइट का चले जाना किसी श्राप से कम नहीं होता है। भीषण ठण्ड के पश्चात गर्मी ने भी अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री का एक निर्देश विद्यार्थियों, पालकों एवं विद्यालयों के लिए राहत की खबर लाया है। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही विद्युत मेन्टेनेंस करें। इस दौरान विद्युत प्रदाय सुचारू रखने के लिये आवश्यक कार्य ही करें। विद्युत रखरखाव का कार्य अप्रैल माह में करें। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि मेन्टेनेंस शिडयूल को कम्पनी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाये, जिससे उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि मेन्टेनेंस शिडयूल मॉनीटरिंग के लिये एक प्रणाली विकसित की जाये। साथ ही मेन्टेनेंस के पहले उपभोक्ताओं के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजा जाये। जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्राप्त यह निर्देश परीक्षा के दौर में बहुत महत्वपूर्ण है। अनेक विद्यालयों एवं विद्यार्थियों के घरों बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बिजली गुल होने से विद्यार्थियों के प्रदर्शन प्रभावित होते है। ऊर्जा मंत्री का यह कदम निश्चित ही स्वागत के योग्य है।