जमीन विवाद के चलते काका ने रची अपहरण की साज़िश, पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 80 लाख की मांगी थी फिरौती, जानिए क्या है पुरा मामला?

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम जिले के थाना सैलाना की पुलिस उस समय तुरंत सक्रिय हो गई जब उन्हें एक व्यक्ति के अपहरण एवं उसके फिरौती मांगने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस के अनुसार गुरुवार 05 मार्च 2020 को फरियादी दिलीप पिता झब्बालाल पाटीदार उम्र 20 साल नि.दिवेल थाना सैलाना द्वारा पुलिस में रिपोर्ट की गई कि उसका बड़ा भाई महेश उम्र तकरीबन 28 वर्ष शाम करीबन 6 बजे खेत पर ट्रेक्टर से जुताई करने गया था। रात्रि 09.00 बजे दिलीप के पास उसके पिताजी का फोन आया कि महेश को देख खेत पर है या नही? मेरे पास किसी का फोन आया कि हमने आपके लडके महेश को उठा लिया हैं तथा उसे जिंदा देखना है तो 80 लाख रुपये आज रात ढाई बजे बताए गए जगह पर पहुंचा दिया जाए। घटना की पुष्टि के लिए दिलीप ने खेत पर जाकर देखा कि वहाँ केवल ट्रेक्टर खड़ा था, भाई महेश वहा पर नही था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सैलाना पर अपराध क्र. 59/20 घारा 364 ए भादवि. का पजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते गौरव तिवारी पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) डॉ इंद्रजीत बाकलवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ( ग्रामीण) सुनील कुमार पाटीदार व सैलाना एसडीओपी बी. आर. सोलकी चौहान के मार्ग दर्शन में टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया व जिले और आसपास मे सीमावर्ती राज्यो में सुूचना की गई व नाका बंदी की कार्यवाही की गई एवं सायबर सेल की सहायता से लोकेशन के आधार पर आरोपियों के मण्डफिया जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान में होने की सूचना मिली। इसपर गठित टीम ने आरोपीगणो को लोकल पुलिस की सहायता प्राप्त कर धर दबोचा गया एवं अपहत व्यक्ति महेश पिता झब्बालाल पाटीदार नि. दिवेल (रतलाम) को अपहरणकर्ताओ के चुंगल से छुड़ाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल व झब्बालाल पाटीदार के बीच मे पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। और इसी विवाद को निपटाने के लिये रामलाल पाटीदार ने दिवेल निवासी मुमताज पिता उमराव खान को भतीजे महेश के अपहरण सुपारी दी थी एवं महेश के फोन से ही आरोपी आरिफ ने फोन लगाकर 80 लाख रुपये की फिरौती उसके पिता झब्बालाल से मांगी।

घटना में लिप्त आरोपी सलीम उर्फ जिन्नु पिता शकूर उर्फ बाबु उम्र 36 साल नि. कडाचुरपुरा संजय कालोनी जावरा, शाहरुख पिता अंसार खां नि. एलची थाना दलौदा जिला मंदसौर, शाहरुख पिता मुन्ना खान उम्र 23 साल नि. धुंधडका धाना दलौदा जिला मंदसौर, आरिफ पिता आबिद खान उम्र 29 साल नि. इस्माईलपुरा (ढाकन मगरा) जावरा, छोटु खां पिता सईद खां उम्र 19 साल नि. एलची थाना दलौदा जिला मंदसौर तथा रामलाल पिता हिरालाल पाटीदार उप्र 48 साल नि. दिवेल को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी मुमताज पिता उमराव खान निवासी दिवेल फरार बताया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ हेतु न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है एवं आरोपियों के पूर्व के रिकॉर्ड एवं अन्य थानो मे हुई घटनाओ मे संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त की जा रही है । घटना मे प्रयुक्त कार व नकली कट्टा बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच टीम को 10 हजार रुपये और अपहृत महेश पाटीदार के परिवार द्वारा 25 हजार के पुरुस्कार की घोषणा की गई है। निरीक्षक थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक 385 लक्ष्मीनारायण, आरक्षक 523 मुकेश शर्मा, आरक्षक 506 अनिल सोलंकी, आरक्षक 749 नरेंद्र सिंह हाड़ा, साइबर सेल के बलराम पाटीदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।