निस्वार्थ भाव से कर रहे है जरुरतमंदो की सेवा, आप भी इनसे संपर्क कर जुड़ सकते है पीड़ित सेवा भाव में….

0

News By – नीरज बरमेचा 

कोरोनो के संक्रमण के प्रभाव की रोकथाम हेतु लॉक डाउन से प्रभावित निराश्रित, असहाय, दिहाड़ी, मजदूर और जरूरत मंद लोगो को भोजन के पैकेट सुबह शाम वितरित करने का बीड़ा लायंस क्लब रतलाम, सेवा भारती, चैंबर ऑफ कॉमर्स, हेल्पिंग हैंड सोसाइटी, राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद, रोटरी क्लब रतलाम प्राइम आदि सामाजिक संस्थाओ ने उठाया है।भोजन निर्माण का केंद्र लायंस हॉल रखा गया है, इस पुनीत कार्य मे संस्थाओ की और से गोपाल जोशी, राजकमल जैन, विक्की जैन, प्रीतम सोढ़ी, सेवा भारती से राजेश बाथम, डॉ. हितेश पाठक, चैम्बर ऑफ कॉमर्स से कांतिलाल छाजेड, बी.के.माहेश्वरी, हेल्पिंग हैंड से नितिन फलोडिया, माधव सक्सेना, रोटरी प्राइम से सौरभ छाजेड,विनीत पीपाड़ा, विनय सुराणा, प्रवीण संघवी, नीरज सुरोलिया, शीतल माहेश्वरी, अंकित जैन, दिनेश कुमार, भगवान धलवानी, विपिन भंडारी, पंकज राठौर, नवदीप मूणत, मीनू माथुर आदि कार्यकर्तओं ने भोजन पैक कर शहर के विभिन्न छेत्रो में वितरित किये।साथ ही जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकट्टा ने आज बैठक कर संस्थायों को एरिया वाइज वितरण का जिम्मा सौंपा ताकि प्रत्येक जरूरत मंद के हाथो भोजन पहुच जाए।

लायंस सेन्टर पर हेल्पलाइन नंबर :- 
विक्की जैन – 7000223923 
राजेश बाथम – 7987666400 
राजकमल जैन – 9425103804 
नितिन फलोडिया – 9425103967 
अनुज छाजेड – 9425103635