COVID19 – जानिए रतलाम के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की वर्तमान स्थिति…..

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी

रतलाम (मंगलवार) इंदौर में मृत हुए तथा रतलाम में लुहार रोड के व्यक्ति को रतलाम में दफनाए जाने और उसके बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रतलाम पर संकट के बादल छा गए थे। उनके परिजनों की रिपोर्ट आना लम्बित थी। मृतक मोहम्मद कादरी के पुत्र, जिसका सैंपल रतलाम RRT द्वारा लिया गया कि Covid19 टेस्ट की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृतक के क्षेत्र लुहार रोड, मोमिनपुरा क्षेत्र को पहले से ही कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर रखा है तथा मृतक के पुत्र एवं परिवार को तब से ही आईसोलेशन में रखा गया है तथा वर्तमान में आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में स्थिर है ।

इसी बीच शहर के अन्य हिस्से मोचीपुरा के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से रतलाम शहर भी कोरोना पॉजिटिव शहर की श्रेणी में शामिल हो गया था। पहले लुहार रोड मोमिनपुरा तथा बाद में मोचीपुरा एवं उससे सटे हुए, दोनों ही क्षेत्रों को कन्टेनमेंट एरिया घोषित करके सील कर दिया गया था। दोनों ही प्रकरण में पॉजिटिव के व्यक्ति के परिजनों एवं कॉन्टेक्ट में आये व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने आवश्यकतानुसार आईसोलेशन और क्वारंटाइन किया है। इसी बीच रतलाम के कोरोना पॉजिटिव को बेहतर उपचार के लिए उज्जैन मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था। प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मरीज की स्थिति अभी स्थिर है। उज्जैन में कोरोना उपचार का बेहतर प्रबंध है इसलिए वहाँ शिफ्ट किया गया है।


न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|