COVID19 – लगातार दूसरे दिन भी रतलाम और भोपाल के आंकड़ों के अंतर के साथ जारी हुआ रतलाम का कोरोना हेल्थ बुलेटिन, जानिए क्या रहा….

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम। आज 19 अप्रैल 2020 के लिए रतलाम प्रशासन द्वारा कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। बुलेटिन के हिसाब से दिनाँक 19 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए 272 सैम्पल्स लिए गए है, जिनमे से 19 अप्रैल तक 12 पॉजिटिव ही है और 125 नेगेटिव रिजल्ट आये है तथा 24 सैंपल रिजेक्ट हुए है। 25 व्यक्तियों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है जबकि 322 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है। इस हिसाब से रतलाम में कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जो कि एक सुखद खबर है। वहीं भोपाल से जारी प्रादेशिक बुलेटिन में लगातार दूसरे दिन दिन रतलाम और भोपाल द्वारा जारी आंकड़ों में अंतर दिखाई दिया। कल 18 अप्रैल को भोपाल की प्रादेशिक बुलेटिन में रतलाम के 13 पॉजिटिव मामले दिखाए गए थे और आज 19 अप्रैल को भोपाल से जारी प्रादेशिक बुलेटिन में रतलाम के मात्र 09 कोरोना पॉजिटिव दर्शाए गए है। रतलाम कोविड टीम अपने आंकड़ों को लेकर आश्वस्त नज़र आ रही है और उन्होंने भोपाल के आंकड़ों पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। वहीं समाचार लिखे जाने तक लगातार दूसरे दिन भी जिला प्रशासन द्वारा इस पर कोई स्पष्टीकरण मिलने की प्रतीक्षा जारी है।

रतलाम का 19-04-2020, रविवार का कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन: – 

प्रदेश द्वारा जारी किया गया 19-04-2020, रविवार का कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन: – 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|