मुरैना के सभी कोरोना पॉजिटिव हुए स्वस्थ : मंत्री राजपूत

0

कोरोना के वैश्विक संकट और इस जानलेवा वायरस से चल रही जंग में सुखद खबर भी आ रही है। ऐसी ही खबर मध्यप्रदेश के मुरैना से आ रही है। और यह खबर शिवराज मंत्रिमंडल के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने स्वयं बताई है। उन्होंने बताया कि चम्बल संभाग के मुरैना जिले में ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के सर्वाधिक 13 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण दर्ज हुए थे। उन्होंने बताया कि राहत की खबर यह है कि सभी 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण तरह स्वस्थ हुए हैं। उल्लेखनीय है कि चम्बल एवं ग्वालियर संभाग का एक मात्र मुरैना जिला ही रेड जोन का जिला है।

मंत्री राजपूत ने कहा कि ग्वालियर को ऑरेंज जोन में रखा गया है। यहाँ 4 पेशेन्ट कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें 2 पेशेन्ट स्वस्थ हुए हैं। शेष दो मरीजों के स्वस्थ होने की पूरी संभावना है। दतिया, भिण्ड, गुना और अशोकनगर जिले ग्रीन जोन में हैं, जहाँ कोई भी पॉजिटिव प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। शिवपुरी में सौ प्रतिशत स्वस्थ होने से इसे कन्टेनमेंट श्रेणी से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर-चम्बल संभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वस्थ होने का प्रतिशत 86.96 रहा। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले से 5 सेनेटाइजेशन मशीनों का प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिसकी आपूर्ति शीघ्र की जाएगी।


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|