पोरवाल(भगतजी)परिवार के 15सदस्यों ने रक्तदान किया

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम,3 मई। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए पोरवाल (भगतजी) परिवार के 15 सदस्यों ने रक्तदान किया। इससे जरूरतमंदों को राहत मिलेगी।
परिवार के सुनील पोरवाल एवं विकास पोरवाल ने बताया कि वर्तमान की कोरोना महामारी में कोरोना पीड़ितों व अन्य मरीजो की रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के लिए परिवार ने मानव सेवा समिति ब्लड बैक पर 15 यूनिट रक्तदान किया। परिवार के राजेन्द्र तारा पोरवाल, संजय चंचल पोरवाल एव तरुण मनीषा पोरवाल ने जोड़े से तथा सत्यनारायण पोरवाल, अनिल पोरवाल, नरेन्द्र पोरवाल,सुनील पोरवाल,प्रवीण पोरवाल, पवन पोरवाल,विकास पोरवाल,अंकित पोरवाल ने रक्तदान सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए किया। इस अवसर पर मानव सेवा समिति के सुरेशचंद्र अग्रवाल, कृष्णगोपाल सोडानी, पोरवाल परिवार के मनोहर पोरवाल,श्रीमती मधु पोरवाल,श्रीमती सुधा पोरवाल विपिन पोरवाल, महैन्द्र मंत्री, अमित अग्रवाल, प्राची पोरवाल, यश पोरवाल, प्रथमेश पोरवाल उपस्थित थे। 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|