दानीपुरा कन्टेनमेंट एरिया को राहत। नया मामला ना मिलने पर डी-स्केल किया गया…

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम। मंगलवार 19 मई 2020। शहर के मोचिपुरा क्षेत्र के दानीपुरा इलाके को आज कन्टेनमेन्ट एरिया से राहत दी गई है। दानीपुरा इलाके के निवासियों को अब से आवागमन में राहत रहेगी, किंतु उन्हें अन्य लॉक डाउन नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ेगा। पूर्व में प्रशासन ने मोचिपुरा कन्टेनमेंट एरिया को छोटा किया था। आज के आदेश के पश्चात रतलाम शहर में कुल पांच कन्टेनमेंट एरिया रह जाएंगे। ये जावरा रोड के रेहमत नगर क्षेत्र, शिवनगर, सिद्धाचलम, अम्बिका नगर और गणेश नगर है। तथा ग्रामीण क्षेत्र में एक ग्राम सेजवाता का नई आबादी कन्टेनमेंट एरिया सहित जिले में कुल छ: कन्टेनमेन्ट एरिया प्रभावशील है। तथा कोरोना पॉजिटिव के मात्र 2 एक्टिव केस हैं।

जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूर्व में आयुक्त, स्वारथ्य सेवाऐं, मप्र भोपाल द्वारा निर्देशन पर कंटेंनमेंट क्षेत्र के प्रबंधन हेतु जारी पुनरीक्षित दिशा निर्देश का पालन करते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र दानिपुरा, रतलाम को स्केल डाउन किया गया है। यह निर्णय रतलाम नगर के मोचीपुरा कंटेनमेंट झोन में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने पर लिया गया है। उक्त जोन में बेरिकेटिंग लगाकर आवागमन जो विशेष रूप से प्रतिबंधिेत किया गया था, वह समाप्त किया गया है। लेकिन उक्त क्षेत्र में ILI / SARI कोविड लक्षण संबंधित सवास्थ्य सर्वे जारी रहेगा। तथा धारा 144 का प्रभावशील आदेश का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य रहेगा।