जानिए किसने जिला प्रशासन से मास्क का उपयोग न करने वालो के खिलाफ अर्थदण्ड़ की मांग की…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम, 25 जून 2020। रतलाम शहर मे कोरोना महामारी को मजाक समझ कर मास्क का उपयोग ना करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन ना करने वाले नागरिकों के खिलाफ अर्थदण्ड लगाया जाये। शहर भर में लगभग 50 प्रतिशत नागरिक तथा व्यवसायी कोरोना को रोकने के लिए बनाये गये नियमो का पालन नही कर रहे है।

जिला प्रशासन से भाजपा मीडिया प्रभारी रतलाम अरुण राव ने यह मांग करते हुए कहा है कि शहर के अनेक ऐसे क्षेत्र भी है, जहां के लगभग 90% रहवासी, व्यापारी, छोटे दुकानदार होटल, व्यवसायी नियमो की अनदेखी कर शहर की सुरक्षा को खतरे मे डाल रहे है। होटलो और किराना व्यवसायियों सहित अन्य दुकानों पर उपभोक्ता बिना मास्क भीड़ लगाये हर कही देखे जा सकते है। यह अत्यंत ही खतरनाक एवं चिंताजनक है। ऐसे नागरिक खुद के साथ अपने परिवार तथा अन्य नागरिकों के स्वस्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। भाजपा नेता राव ने जिलाधीश रुचिका चौहान तथा जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी से आग्रह किया है कि शहर मे कोरोना महामारी को फेलने से रोकने के लिए नियमों की अनदेखी करने वाले लापरवाह नागरिकों के खिलाफ अर्थदण्ड लगाने के लिए उचित कदम उठायें।