शिवराज के कोरोना पॉजिटिव आते ही दिग्विजयसिंह ने ट्वीट कर मारा ताना

0

News By – नीरज बरमेचा

  • मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना संक्रमित
  • चिरायु अस्पताल में भर्ती,
  • दिग्विजय ने कसा तंज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने अपने संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वह खुद की कोरोना जांच करवाएं। साथ ही एहतियात बरतते हुए खुद को अन्य लोगों से अलग कर लें।

वहीं, मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आपने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा, मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने  ऐसा नहीं करने पर एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन आप पर कैसे करते।

चिरायु अस्पताल में भर्ती

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर मिलते ही सीएम आवास पर एक एंबुलेंस पहुंच गई है। सीएम ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 

सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं कोविड-19 डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं। कोरोना के मरीज को जिद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारंटीन में ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जाएंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के जरा भी लक्षण आए तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारंभ करें।’

बता दें कि, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटीन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।’

शिवराज ने कहा, ‘मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें।’ सीएम ने कहा, ‘कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे। ‘

उन्होंने कहा, ‘मैं स्वयं भी क्वारंटीन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें।’

राज्य मंत्री राम किशोर हुए क्वारंटीन
वहीं, राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग राम किशोर “नानो’’ कावरे ने भोपाल से बालाघाट आने के बाद स्वयं को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने एहतियात के तौर पर आगामी आदेश तक के लिए अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। राज्य मंत्री कावरे के साथ भोपाल से बालाघाट आए जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश भटेरे, उनके गनमैन, वाहन चालक व उनके निजी सहायक को क्वारंटीन कर दिया गया है।  

इंदौर से भाजपा सांसद शंकर ललवानी के परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना संंक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे परिवार के कुछ सदस्य (भाई और भाभी जी) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब सभी परिवारजनों का टेस्ट करवाया है। मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटीन कर रहा हूं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आप भी कोरोना से संंबंधित सावधानियां रखें।’


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/ByeWHo9VeVeJP7wOcUbrhB
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|