राजनैतिक प्रयासों के पश्चात आधे दिन के लिए लॉक डाउन खुला…

0

रतलाम, 2 अगस्त 2020। लॉकडाउन लगने से आई आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों के लिए रक्षाबंधन के पूर्व वाले दिन लॉकडाउन लगना भारी आफत के समान था। जिसकी वजह से बाजार में रोष एवं उदासी भरा माहौल था। लेकिन राजनीतिक प्रयासों से विलंब से ही सही किंतु आधे दिन के लिए रविवारी लॉकडाउन को खोला जा रहा है। जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार “रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर आमजन की सुविधा के लिए आज 2 अगस्त 2020 को लॉकडाउन के दौरान दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक पूजन सामग्री मिठाई नमकीन एवं राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा अन्य अत्यावश्यक सेवाएं पूर्व में जारी आदेश अनुसार पूर्व निर्धारित समय में अनुमत रहेगी।”

बताया जा रहा है कि जावरा विधायक राजेंद्र पाण्डेय को कुछ अन्य जिलों में आज लॉक डाउन ना होने के सूचना मिली, जिस पर वे सक्रिय हुए एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चाकर लॉक डाउन खुलवाने के आग्रह किया था। जिसके बाद जिले में राजनैतिक और प्रशासनिक कवायद प्रारम्भ हुई और अंततः विलम्ब से ही सही यह निर्णय हुआ। यद्धपि यह निर्णय कल ही हो जाना चाहिए था।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|