News By – नीरज बरमेचा
www.newsindia365.com रतलाम 20 अगस्त 2020/ भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए गए। घोषित नतीजों में रतलाम शहर को बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा स्वच्छता में 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी के 4242 शहरों में रतलाम को देश में 31 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीपसिंह पुरी द्वारा नतीजे घोषित किए गए। इस दौरान रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम रुचिका चौहान, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, पूर्व निगम आयुक्त एस.के. सिंह, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपायुक्त विकास सोलंकी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक बलवन्तसिंह राठौर आदि उपस्थित थे।